---विज्ञापन---

प्यार की खातिर हिंदू से बनी मुस्लिम, 20 की उम्र में हुई रहस्यमयी मौत, मरने के बाद भी लोगों के सपने में आती थी

Divya Bharti Death Anniversary: आज बॉलीवुड की उस हसीना की डेथ एनिवर्सरी है जो अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीत लेती थीं, जी हां हम बात कर रहे हैं दिव्या भारती की जिनकी रहस्यमयी मौत हुई थी।

Divya Bharti

Divya Bharti Death Anniversary: बॉलीवुड की एक ऐसी हसीना जिन्होंने छोटी सी उम्र में अपनी एक खास पहचान बना ली थी। जी हां हम बात कर रहे हैं दिव्या भारती (Divya Bharti) की जिनकी मौत महज 20 साल की उम्र में हो गई थी। 5 अप्रैल 1993 की वो काली रात जिस दिन एक्ट्रेस की मौत हुई थी, आज भी याद है। आज बेशक वो हमारे बीच में न रहीं हों लेकिन अपनी चंद फिल्मों की वजह से वो हमेशा याद रहेंगी। आइए आज दिव्या भारती की पुण्यतिथि (Divya Bharti Death Anniversary) पर उन्हें याद करते हुए जानते हैं कुछ खास बातें।

कौन सी फिल्म से किया डेब्यू

दिव्या भारती अपनी मासूम सी शक्ल से लोगों का दिल जीत लेती थीं। उनकी एक्टिंग का सभी लोहा मानते हैं। अपने छोटे से फिल्मी करियर में हसीना ने 14 फिल्मों में काम कर अपनी खास पहचान बनाई। एक्ट्रेस ने साल 1990 में तेलुगु फिल्म में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। पहली ही मूवी से वो हिट हो गईं।

प्यार के लिए हिंदू से बनीं मुस्लिम

एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहीं। 17 साल की उम्र में उनकी मुलाकात साजिद नाडियाडवाला से हुई दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार। महज 18 साल की उम्र में दिव्या और साजिद ने सीक्रेट वेडिंग की, और दुनिया की नजरों से छुपाकर रखा। शादी करने के लिए दिव्या ने हिंदू होते हुए मुस्लिम धर्म कुबूल किया। कहा जाता है कि है कि साजिद ने दिव्या से शादी के बारे में किसी को नहीं बताने को कहा। उनका मानना था कि मैरिड एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में काम नहीं मिलेगा।

कैसे हुई मौत

दिव्या भारती ने साजिद नाडियावाला से शादी की। इसके बाद एक्ट्रेस को साजिद ने बांद्रा के नेपच्यून अपार्टमेंट में एक्ट्रेस के लिए घर लिया। ये वही घर है जहां हसीना की मौत हुई। कहा जाता है कि 5 अप्रैल 1993 की रात फेमस फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला और उनके पति दिव्या के घर पर गए, तीनों ने मिलकर पार्टी की और शराब पी। रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस का ग्रिल पर से हाथ फिसला और वो बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से गिर गईं। उन्हें पास के कपूर अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहां डॉकर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रहस्यमयी मौत

25 फरवरी 1974 को जन्मी दिव्या भारती ने छोटी सी आयु में ही एक खास पहचान बनाई। मासूम से चेहरे वाली एक्ट्रेस का महज 20 साल की उम्र में यानी 5 अप्रैल 1993 को निधन हो गया। हसीना की मौत को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने आत्महत्या की। वहीं कुछ लोग कहते हैं कि उनकी हत्या की गई थी। लेकिन आज तक उनकी मौत का असली कारण लोगों के सामने नहीं आया और ये एक रहस्यमयी मौत बन गई।

Divya Bharti

मरने के बाद आईं लोगों के सपने में

कहा जाता है कि दिव्या भारती की मौत के बाद वो कई लोगों के सपने में आती थीं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम उनकी मां का आता है जिन्होंने कहा था कि उनकी बेटी उनके सपने में आकर कुछ कहने की कोशिश करती हैं। वहीं एक्ट्रेस के केस को देखने वाला पत्रकार वर्धा खान भी ऐसा दावा कर चुकी हैं कि वो उनके सपने में आकर कुछ कहना चाहती हैं। वहीं कहा ये भी जाता था कि फिल्म लाडला के सेट पर भी दिव्या भारती की आत्मा आती थी। श्रीदेवी को सेट पर दिव्या के होने का एहसास होता था, जिन डायलॉग्स पर दिव्या अटकती थी, उन्हीं में श्रीदेवी अटकती थी। कुछ और लोगों ने भी ये दावा किया है कि उन्होंने मरने के बाद भी दिव्या को महसूस किया है। हालांकि इस बात की कभी पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: मिथुन-गोविंदा संग रोमांस, अक्षय को बांधी राखी

First published on: Apr 05, 2024 06:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.