The Great Indian Kapil Show Stars Fees: कॉमेडियन कपिल शर्मा अपना नया शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ लेकर इस बार टीवी की बजाय नेटफ्लिक्स पर आ गए हैं। उनके कॉमेडी शो के खूब चर्चे भी हो रहे है, जिसमें हर शनिवार कोई ना कोई सेलिब्रेटी गेस्ट धूम मचाने आता है। कपिल शर्मा, कृष्णा, सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा एक साथ नेटफ्लिक्स पर कॉमेडी का तड़का लगा रहे हैं। कपिल के शो में पहली बार हाल ही में आमिर खान बतौर गेस्ट पहुंचे थे, अब शो में देओल बदर्स नजर आने वाले हैं। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ की खूब तारीफे हो रहे हैं और इस बीच कॉमेडियन्स की फीस के भी जमकर चर्चे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा को ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के 5 एपिसोड के लिए 26 करोड़ चार्ज कर रहे हैं। एक एपिसोड का वो 5 करोड़ से ज्यादा लेते हैं और सुनील ग्रोवर जिन्होंन 7 साल बाद कमबैक किया है। वो इस शो के लिए 25 लाख के करीब वसूल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘पंचायत सीजन 3’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा, प्राइम वीडियो ने क्यों चुनी ये तारीख?