Gadar 2 For Oscar: सनी देओल की ‘गदर ‘2 कमाई करने में लगी हुई है। 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने 400 करोड़ का आकंड़ा पूरा कर लिया है और 500 करोड़ के करीब है। कुल मिलाकर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर मचाने में लगी हुई है। इन सबके बीच खबर आई है कि फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा फिल्म को ऑस्कर में नॉमिनेट करने की तैयारी में लगे हुए हैं।
ऑस्कर की तैयारी में डायरेक्टर (Gadar 2 For Oscar)
गदर की रिलीज के 22 साल अनिल शर्मा गदर 2 लेकर आए हैं। फिल्म के पहले पार्ट ने जिस तरह से धूम मचाई थी उसी तरह से इसके दूसरे पार्ट पर भी लोगों ने प्यार जताया है। फिलहाल इस वक्त फिल्म के डायरेक्टर और स्टार कास्ट फिल्म की सक्सेस एंज्वॉय कर रहे हैं। इन सबके बीच खबर आई है कि डायरेक्टर अनिल शर्मा फिल्म को ऑस्कर में ले जाने की तैयारी में हैं।
ये फिल्म डिजर्व करती है- अनिल शर्मा
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू के दौरान अनिल शर्मा ने कहा कि वो गदर 2 को ऑस्कर में ले जाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वो और उनकी टीम एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए एप्लीकेशन पूरी करने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि लोग बार-बार उन्हें फोर्स कर रहे हैं। वो बोले-‘गदर नहीं गई थी तो मुझे नहीं पता कि गदर 2 जाएगी कि नहीं लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गदर 2 को जाना चाहिए क्योंकि ये फिल्म डिजर्व करती है। गदर भी डिजर्व करती थी क्योंकि हमने 1947 के बंटवारे पर कहानी बनाकर दिखाई जो काफी अलग थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फैंस इस खबर से बेहद खुश हैं।
40 साल से बना रहा हूं फिल्में- डायरेक्टर
इसके साथ अनिल शर्मा ने कहा ‘मैं 40 साल से फिल्में बना रहा हूं। ये हिट होती हैं और फ्लॉप होती हैं। लेकिन मैं ऐसी फिल्में बनाता हूं जिसमें दिल की भावनाएं होती हैं। जब लोग मेरी फिल्मं पर प्यार बरसाते हैं तो खुश होता हूं और जब प्यार नहीं दिखाते हैं तो बुरा लगता है क्योंकि मैं लोगों के लिए ही फिल्में बनाता हूं।