Saturday, December 9, 2023
-विज्ञापन-

ZHZB BO Collection Day 19: सारा-विक्की की फिल्म को बड़ा झटका, 19वें दिन लाखों में सिमटी ‘जरा हटके जरा बचके’ की कमाई

ZHZB BO Collection Day 19: फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने अपनी रिलीज के 19वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है। चलिए जानते हैं...

ZHZB BO Collection Day 19: अभिनेता विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) को लेकर फैंस में पहले से ही बहुत क्रेज था। वहीं, ये फिल्म शुक्रवार यानी 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

सारा और विक्की की इस फिल्म को दर्शकों का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी के साथ अब इस फिल्म का 19वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी आ गया है। चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने अपनी रिलीज के 19वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।

यह भी पढ़ें- Adipurush BO Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर गिरने लगी फिल्म की कमाई, 5वें दिन किया बस इतना कलेक्शन

Zara Hatke Zara Bachke ने 19वें दिन किया इतना कलेक्शन

एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने अपनी रिलीज के 19वें दिन 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है। इसी के साथ अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 70.29 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि इस वीकेंड एक बार फिर से फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है।

यह भी पढ़ें- Tiku Weds Sheru Song: ‘ये है इश्क बाण’, ‘टीकू वेड्स शेरू’ का गाना रिलीज

फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की बीते 18 दिनों की कमाई

वहीं, अगर फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के बीते 18 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो विक्की और सारा की इस फिल्म ने पहले दिन 5.49 करोड़ का कलेक्शन किया और दूसरे दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ और तीसरे दिन 9 करोड़, चौथे दिन 3.80 करोड़ रुपये और पांचवें दिन 3.87 करोड़ और 6वें दिन 3.60 करोड़, 7वें दिन 3.25 करोड़ और 8वें दिन 3.30 करोड़ और 9वें दिन 5.50 करोड़ और 10वें दिन 6.75 करोड़ और 11वें दिन 2.70 करोड़ और 12वें दिन 2.50 करोड़ और 13वें दिन 2.25 करोड़, 14वें दिन 2 करोड़ रुपये और 15वें दिन 75 लाख और 16वें दिन 1.25 करोड़ और 17वें दिन 2 करोड़ रुपये और 18वें दिन 1.25 करोड़ का कारोबार किया है।

फिल्म की स्टार कास्ट

वहीं, अगर इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में विक्की कौशल और सारा अली खान लीड रोल प्ले करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही इनके अलावा फिल्म में ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुखर्जी सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं।

Latest

Don't miss

पार्लियामेंट तक पहुंची एनिमल की गूंज, इस महिला MP ने जाहिर किया अपना दर्द

Ranjeet Ranjan On Animal: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर स्टारर ‘एनिमल’ रिलीज के साथ ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। जहां...

जूनियर महमूद के बाद अब मशहूर अभिनेत्री ने कहा दुनिया को अलविदा, एक बार फिर सदमे में इंडस्ट्री

Leelavathi Death: तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बेंगलुरु के पास नेलमंगला के एक प्राइवेट...

सुपुर्द-ए-खाक हुए जूनियर महमूद, एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स का लगा जमावड़ा

Junior Mehmood Funeral: दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने आज 8 दिसंबर की सुबह आखिरी सांस ली। एक्टर पेट के कैंसर से जूझ रहे थे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here