Anara Gupta Adult CD Scandal: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का नाम आते ही जेहन में बोल्ड कंटेंट से भरी फिल्में और गाने आ जाते हैं। ऐसा नहीं है कि सारी फिल्में बोल्डनेस से भरी होती हैं, हां ये कहना गलत न होगा कि अधिकतर तो होती ही हैं। वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री की एक हसीना ऐसी भी है जो देखने में तो बला की खूबसूरत है, लेकिन उनके करियर में एक रोड़ा आया जिसने स्टॉप सा लगा दिया। जी हां हम बात कर रहे हैं अनारा गुप्ता (Anara Gupta) की जिनका नाम सेक्स स्कैंडल में आया था। उनका विवादों से गहरा नाता रहा है, साथ बोल्डनेस से भी एक्ट्रेस ने ऐसा कहर बरपाया है कि देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं। आइए अनारा गुप्ता के बारे में कुछ जानते हैं।
15 की उम्र में बनीं मिस जम्मू
अनारा भोजपुरी इंडस्ट्री का फेमस नाम है, जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। उनका जन्म साल 1986 को हुआ था। अनारा काफी सुंदर हैं ऐसे में एक्ट्रेस ने सिर्फ 15 साल उम्र में मिस जम्मू का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद से उनके लिए मॉडलिंग के रास्ते खुल गए। अनारा ने वैसे तो हिंदी, तमिल, तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है, लेकिन असली पहचान उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री से मिली।
सेक्स स्कैंडल में आया नाम
अनारा का और विवादों का गहरा नाता है। जी हां एक्ट्रेस का नाम सेक्स स्कैंडल में भी आ चुका है। दरअसल साल 2004 में उनकी एडल्ट सीडी जैसे ही मार्केट में आई तो हड़कंप ही मच गया। इस स्कैंडल के बाद एक्ट्रेस को उनके परिवार सहित अरेस्ट कर लिया गया। हालांकि बाद में फॉरेंसिक रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि वो लड़की अनारा नहीं बल्कि कोई और है, लेकिन इस कलंक को मिटाने में सालों लग गए।
पड़ा करियर पर बुरा असर
अनारा गुप्ता का नाम जैसे ही एडल्ट सीडी केस में आया तो ये खबर हर जगह जंगल में आग की तरह फैल गई। इसके बाद उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी। एक्ट्रेस की खूब फजीहत हुई और इसका असर उनके करियर पर भी पड़ा।
हसीना का करियर जब पीक पर था तो ये कांड हो गया, जिससे उनकी थू-थू हो गई। अब उन्हें काम मिलना ही बंद हो गया और लोगों ने भी खूब खरी खोटी सुनाई। हालांकि उनकी एक फिल्म ‘मिस अनारा’ आई लेकिन वो भी बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। इसके अलावा वो ‘पकड़ुआ बियाह’ के जरिए भोजपुरी ओटीटी में भी नजर आई थीं, हालांकि सफलता नहीं मिली।