World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का उत्साह धरा का धरा रह गया जब ऑस्ट्रेलिया से भारत को करारी हार मिली। कंगारुओं ने भारत को 6 विकेट से हरा चमचाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस हार के बाद फैंस और सेलेब्स तो निराश दिखे ही, लेकिन अथिया और अनुष्का के चेहरे से हंसी तो मानों गायब ही हो गई। फाइनल मुकाबले को देखने और अपने पतियों का हौसला बढ़ाने के लिए अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और अथिया शेट्टी ( Athiya Shetty) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंची। लेकिन अफसोस की जीत के बजाए हार नसीब हुई, जिसका असर उनके चेहरे पर साफ दिखाई दिया। अब वीडियो वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘क्रिकेट के बारे में समझ होगी नहीं…’ अनुष्का -अथिया पर तंज कसना भज्जी को पड़ा भारी, यूजर्स बोले- तुरंत माफी मांगें
अनुष्का और अथिया की उदासी का कारण बनी टीम इंडिया की हार
क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी अनुष्का शर्मा और केएल राहुल (KL Rahul) की पत्नी अथिया शेट्टी रविवार यानी 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंची थीं। दोनों अपने पतियों का हौसला बढ़ाने और मैच का लुत्फ उठाने के लिए यहां पहुंची थीं।
Even Anushka and Athiya been knew💔💔 I’m just speechless 😭😭#INDvsAUS pic.twitter.com/5AR15e4dtv
— PRINCESS✨ (@PriyankaAnomaly) November 19, 2023
लेकिन हुआ इसका उल्टा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए फाइनल मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार का असर अनुष्का और अथिया के चेहरे पर साफ दिखाई दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
टीम इंडिया भी हुई भावुक (World Cup 2023)
इस करारी हार के बाद टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली भी भावुक नजर आए। यही नहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी हार के बाद रोते हुए मैदान से बाहर जाते हुए नजर आए।

हालांकि पूरे टूर्नामेंट में रोहित ने शानदार पारी खेली लेकिन आखिरी मौके पर वो चूक गए।
पता हो कि, बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 10 विकेट खोकर 50 ओवर में महज 240 रन का स्कोर खड़ा किया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इस स्कोर को सिर्फ 44 ओवर में ही हासिल कर लिया और जीत का ताज अपने नाम कर लिया।