Aarya Season 3 Trailer Launch: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की पॉपुलर वेब सीरीज आर्या सीजन 3 (Aarya Season 3) का ट्रेलर रिलीज आ गया है। एक्ट्रेस की इस सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसके सॉलिड ट्रेलर ने तो दर्शकों की एक्साइटमेंट को हाई कर दिया है। आर्या 3 के ट्रेलर लॉन्च (Aarya Season 3 Trailer Launch) पर एक्ट्रेस ने वेब सीरीज के अलावा अपनी रियल लाइफ पर भी खुलकर बात की है।
यह भी पढ़ें: Aarya 3 trailer: सुष्मिता सेन की Aarya 3 का दमदार ट्रेलर जारी, बच्चों की सुरक्षा के लिए जान पर खेलेगीं अभिनेत्री
आर्या 3 का ट्रेलर लॉन्च (Aarya Season 3 Trailer Launch)
आर्या 3 के ट्रेलर लॉन्च (Aarya Season 3 Trailer Launch) मौके पर सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और इला अरुण दोनों पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने मीडिया से काफी सारी बातें की है। सुष्मिता अपनी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज आर्या में एक मां का किरदार निभा रही हैं, जो अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि वो रियल लाइफ में कैसी मां है। इस सवाल के जवाब में अभिनेत्री ने कहा कि ‘ मैं भी आर्या की तरह बहुत प्रोटेक्टिव मां हूं, मेरे रील और रियल बच्चों ने मुझमें यह देखा है।’
कैसा है आर्या का किरदार (Aarya Season 3 Trailer Launch)
वेब सीरीज में अपने आर्या के किरदार के बारे में बोलते हुए सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने कहा, ‘खतरनाक महिलाएं वे हैं जिनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। वेब सीरीज आर्या सीज़न 3 (Aarya Season 3) में आर्या भी वैसी ही महिला है और वो इस नए सीज़न में पहले से कई गुना ज्यादा खतरनाक है।’ इतना ही नहीं सुष्मिता ने आगे कहा कि ‘आर्या हर एक महिला के अंदर है जो एक मां है और अपने बच्चों के लिए हर एक मां के अंदर आर्या है।’
कैसा है ट्रेलर (Aarya Season 3 Trailer Launch)
इस ट्रेलर के जरिए सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने हिंट दे दी है कि सीरीज का नया सीजन पहले से ज्यादा खतरनाक और दमदार होगा। ट्रेलर में सुष्मिता सेन के कई शॉकिंग सीन्स भी दिखाए गए हैं जिसमें से एक उन्हें गोली लगना है। ट्रेलर में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ड्रग्स की टॉप डीलर बनने की आकांक्षा रखती हैं, जबकि पुलिस और उनके दुश्मन उन्हें पकड़ने की तैयारी कर रहे हैं। रूसी अब उसके बच्चों को मारने की धमकी देते हैं और वह अपनी पूरी ताकत झोंक देती है, और अपने बच्चों को बचाने के लिए विध्वंसक बनने का फैसला करती है। ट्रेलर काफी शानदार है और सुष्मिता (Sushmita Sen) काफी खतरनाक लग रही हैं।