Dono Box Office Collection Day 7: अगर कहा जाए की साल 2023 देओल फैमिली के लिए बेहद लकी साबित हुआ है, तो कुछ गलत न होगा। दरअसल जहां पहले सनी देओल ( Sunny Deol) ने फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) में तारा सिंह के बन धमाल मचाया तो धर्मेंद्र (Dharmendra) ने 85 साल की उम्र में भी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में अपनी एक्टिंग और किसिंग सीन से सुर्खियां बटोर ली। अब इस कड़ी में सनी देओल के लाडले बेटे राजवीर का नाम भी शामिल हो गया है। फिल्म ‘दोनों’ से डेब्यू करने वाले राजवीर देओल (Rajveer Deol) की फिल्म ने 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी थी। अब फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन पूरे हो गए हैं, ऐसे में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है।
यह भी पढ़ें: एक एक्टर…जो कभी था TV किंग, कास्टिंग काउच ने तबाह किया करियर, सलमान खान बने मसीहा
‘दोनों’ ने बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन (Dono Box Office Collection Day 7)
‘गदर 2’ के तारा सिंह यानी सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर ने राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘दोनों’ (Dono) से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। इस फिल्म में राजवीर के साथ पूनम ढ़िल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लो ने भी अपना एक्टिंग डेब्यू किया है। फिल्म ‘दोनों’ (Dono) एक लव स्टोरी है इस फिल्म से अवनीश बड़जात्या ने भी इस फिल्म से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है। राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘दोनों’ पुरानी बेसिक लव स्टोरीज से अलग है। ऐसे में आइए डालते हैं फिल्म के ‘दोनों’ (Dono) के अबतक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर
7 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
6 अक्टूबर- 0.8 करोड़
7 अक्टूबर- 0.38 करोड़
8 अक्टूबर- 0.44 करोड़
9 अक्टूबर- 0.61 करोड़
10 अक्टूबर-0.31 करोड़
11 अक्टूबर- 3.19 करोड़
12 अक्टूबर – 15 लाख
फिल्म की स्टारकास्ट (Dono Starcast)
सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल ने राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘दोनों’ (Dono) से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। इसी फिल्म से पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) की लाडली बेटी पलोमा ढिल्लों ने भी डेब्यू किया है। फिल्म ‘दोनों’ (Dono) एक लव स्टोरी है इस फिल्म से अवनीश बड़जात्या ने भी इस फिल्म से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है। राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘दोनों’ पुरानी बेसिक लव स्टोरीज़ से अलग है। इन दोनों के अलावा फिल्म में आदित्य नंदा , कनिका कपूर , रोहन खुराना और गरिमा अग्रवाल ने भी अपने काम से सभी को एंटरटेन किया है।