Monday, 9 September, 2024

---विज्ञापन---

Arjun Rampal ने रैंप से बेटी मायरा रामपाल का वीडियो किया शेयर, गर्लफ्रेंड ने लुटाया प्यार

Arjun Rampal Daughter Myra Rampal Video: दिग्गज बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने अपनी बेटी मायरा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रैम वॉक करती नजर आ रही हैं। मायरा की रैम वॉक वीडियो पर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने प्रतिक्रिया दी है। अर्जुन रामपाल ने शेयर किया बेटी मायरा का वीडियो […]

Arjun Rampal Daughter Myra Rampal Video

Arjun Rampal Daughter Myra Rampal Video: दिग्गज बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने अपनी बेटी मायरा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रैम वॉक करती नजर आ रही हैं। मायरा की रैम वॉक वीडियो पर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने प्रतिक्रिया दी है।

अर्जुन रामपाल ने शेयर किया बेटी मायरा का वीडियो

एक्टर अर्जुन रामपाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बेटी मायरा का रैम वॉक का वीडियो शेयर किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए अर्जुन ने कैप्शन में लिखा, “मेरे नन्हें @myra_rampal पर बहुत गर्व है, जो इस समय रनवे @fdciofficial #coutureweek पर इसे मार रहा है।”

गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने वीडियो पर किया कमेंट

अर्जुन द्वारा मायरा की वीडियो शेयर करने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो पर अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने रिएक्ट किया है। गैब्रिएला ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए ताली बजाने वाली इमोजी शेयर की। फिल्म निर्माता अभिषेक कपूर ने उनकी पोस्ट पर दिल वाली इमोजी के साथ लिखा, “वाह.. वह इतनी तेजी से और बहुत अच्छी तरह से विकसित हो रही है।”

इसी तरह, पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, ”प्राउड फादर”, दूसरे ने लिखा, वह अपनी मां की तरह दिखती है!!! बहुत सुंदर और इलीगैंट। अन्य यूजर्स मायरा को बधाई संदेश दे रहे हैं।

यह भी पढेंः चीन में धमाल मचा रहा है ‘पहाड़ी अक्षय कुमार’, उत्तराखंडी बना चीनी सुपरस्टार

गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने दी दूसरे बेटे को जन्म

पिछले हफ्ते, गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। । 50 वर्षीय अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर अपने चौथे बच्चे के जन्म की जानकारी दी थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “‘मुझे और मेरे परिवार को आज एक खूबसूरत बच्चे का जन्म हुआ है। मां और बेटा दोनों ठीक हैं। डॉक्टरों और नर्सों की टीम को धन्यवाद। हम बहुत खुश हैं। आपके सभी प्यार और प्यार के लिए धन्यवाद।”

अर्जुन और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स का एक बेटा अरिक भी है, जिसका जन्म 2019 में हुआ था। अर्जुन ने पहले मॉडल मेहर जेसिया से शादी की थी। अर्जुन और मेहर की दो बेटियां हैं, जिना नाम माहिका रामपाल और मायरा रामपाल है। मायरा मॉडलिंग करती हैं उन्होंने इस साल की शुरुआत में रैंप पर डेब्यू किया था।

अभी पढ़ें – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jul 27, 2023 01:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.