Wednesday, 11 December, 2024

---विज्ञापन---

Anuradha Paudwal Birthday: लता मंगेशकर की वजह से अनुराधा पौडवाल को छोड़नी पड़ी म्यूजिक इंडस्ट्री? सिंगर ने खुद उठाया सच से पर्दा

Anuradha Paudwal Birthday: मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल आज यानी 27 अक्तूबर को अपना 79वां जन्मदिन (Anuradha Paudwal Birthday) मना रही हैं। अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाली अनुराधा का नाम किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, आरडी बर्मन, आशा भोसले और लता मंगेशकर जैसे दिग्गज सिंगर्स में शामिल है। उन्हें ‘स्वर कोकिला’ कहा जाता था। […]

anuradha paudwal

Anuradha Paudwal Birthday: मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल आज यानी 27 अक्तूबर को अपना 79वां जन्मदिन (Anuradha Paudwal Birthday) मना रही हैं। अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाली अनुराधा का नाम किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, आरडी बर्मन, आशा भोसले और लता मंगेशकर जैसे दिग्गज सिंगर्स में शामिल है। उन्हें ‘स्वर कोकिला’ कहा जाता था। आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी के बारे में…..

‘अभिमान’ से मिली पहचान (Anuradha Paudwal Birthday)

अनुराधा का बचपन मुंबई में बीता। शुरुआत से उनकी रुचि संगीत में रही। अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत 70 के दशक में की थी। साल 1973 में आई अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी स्टारर फिल्म ‘अभिमान’ से उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा। इसके बाद साल 1976 में आई फिल्म ‘कालीचरण’ में उन्होंने एक गाने को अपनी आवाज दी। अनुराधा ने सोलो गाने की शुरूआत फिल्म ‘आप बीती’से की। सिंगर किशोर कुमार के साथ करीब 300 से ज्यादा स्टेज शो कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- Pooja Batra Birthday: कभी Akshay Kumar के प्यार में थी Pooja Batra, धोखा मिलने पर जल्द कर ली शादी

अनुराधा की वजह से डगमगाने लगा लता मंगेशकर का करियर

अनुराधा पौडवाल को फिल्म इंडस्ट्री में टी-सीरीज की वजह से ब्रेक मिला था। उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी फिल्म ‘हीरो’ का गाना ‘तू मेरा जानू है’ से मिली। गाना ब्लॉकबस्टर साबित हुआ। इसके बाद उन्होंने एक के बाद उन्होंने कई हिट गाने गाए। अपनी दमदार आवाज की बदौलत अनुराधा ने खुद को मशहूर सिंगर्स की लिस्ट में शामिल कर लिया था। एक तरफ वो सफलता की उचाईयां छू रही थीं, तो दूसरी तरह उनकी पॉपुलैरटी से लता मंगेशकर का करियर डगमगाने लगा था।

यह भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे को दुल्हन बनता देख थम गईं लोगों की सांसें, बधाइयों का लग गया तांता

इंडस्ट्री छोड़ने की बताई वजह (Anuradha Paudwal Birthday)

जी हां, टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार चाहते थे कि अनुराधा दूसरी लता मंगेशकर बने। 70 के दशक में करियर शुरू करने वालीं अनुराधा पौडवाल, लता मंगेशकर और आशा भोसले को भी टक्कर दे रही थीं। अनुराधा ने‘सड़क’, ‘आशिकी’, ‘लाल दुपट्टा मलमल का’ समेत कई हिट गानों को गाया है। मगर कुछ समय बाद ही अनुराधा म्यूजिक इंडस्ट्री से दूर चली गईं। द कपिल शर्मा शो में बॉलीवुड छोड़ने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि आपको प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स, किसी फिल्म के हिट होने पर हीरो-हीरोइन के मूड के हिसाब से गाने मिलते हैं। ये मुझे थोड़ा इनस्कियोर करने लगा था। उन्होंने आगे कहा, मुझे भक्ति भजन हमेशा से पसंद थे। इसलिए मैंने फिल्मी गीत छोड़कर भजन गाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें- Leo Box Office Collection Day 8: थम रहा विजय की ‘लियो’ का क्रेज! 8वें दिन गिरी फिल्म की कमाई, इतना रहा कलेक्शन

First published on: Oct 27, 2023 08:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.