Heeramandi X Review: नेटफ्लिक्स पर ‘हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ ने दस्तक दे दी है। हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश कर देती हैं और यही वजह है कि उनके ड्रीम प्रोजेक्ट ‘हीरामंडी’ को लोगों के बीच अलग ही एक्साइटमेंट थी। मल्टीस्टारर वेब सीरीज के जरिए भंसाली ने अपना ओटीटी डेब्यू भी किया है और इस सीरीज के जरिए कई सितारों का कमबैक भी हुआ है। मगर सीरीज के नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन काफी निराशाजनक साबित हुए हैं। इस सीरीज से इसके मेकर्स के साथ-साथ दर्शकों को भी काफी उम्मीदें थी, मगर लोगों के रिएक्शन देखकर लग रहा है कि ये वेब सीरीज उनकी उम्मीदें पर खरी नहीं उतर पाई है।
नेटफ्लिक्स पर आई ‘हीरामंडी’
आखिरकार आज वो दिन आ ही गया, जिसका हर भंसाली फैन को इंतजार था। 1 मई को ‘हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ के 8 एपिसोड ओटीटी पर स्ट्रीम हो गए हैं और इस सीरीज में लाहौर की हीरामंडी पर बेस्ड है। हीरामंडी में तवायफें अपनी सुंदरता के दम पर राज करती है और सीरीज मेंं सत्ता की जंग दिखाई गई है। सोनाक्षी सिन्हा और मनीषा कोइराला के बीच तवायफों की मल्लिका बनने की एक जंग के साथ इसमें प्यार, आजादी और परिवार के साथ-साथ ईमानदारी को दिखाया गया है। अब सीरीज स्ट्रीम हो गई है और सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं।
पब्लिक को नहीं भायी ‘हीरामंडी’
‘हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ को देखने के बाद एक्स यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रही है और सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि खूबसूरत हसीनाओं के साथ-साथ शानदार और भव्य सेट वाली इस बिग बजट वेब सीरीज ने लोगों को निराश कर दिया है। जी हां, भंसाली की सीरीज को लोग 15 मिनट देखने के बाद भी बोर गए हैं और अपने रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ’15 मिनट से ज्यादा नहीं देख सका.. सिरदर्द होने लगा.. इतनी गहरी और भयानक कहानी। SLB शानदार सेट, ज्वेलरी के लिए जाना जाता है.. लेकिन ये बात पचने से परे है…’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘साफ़ पता लग रहा है, भंसाली साहब को ड्रीम कास्ट नहीं मिली। पहले उन्होंने इन तीन अभिनेताओं के बारे में सोचा, और फिर उन्हें पाक अभिनेता चाहिए थे, वे बहुत अच्छे लगेंगे क्योंकि कहानी लाहौर की है और पंजाबी स्पर्श है! खैर छोड़ो, काम चला लेते हैं।’
Could anyone get past the first 15 minutes of #Heeramandi? I mean great sets, but 2 songs within 15 mins & no plot in sight and terrible story telling
— Abhijit Iyer-Mitra (@Iyervval) May 1, 2024
Couldn't watch beyond 15 minutes.. started having headache .. So dark & terrible story telling.
SLB is known for great sets, jewellery .. But this is beyond digestible… https://t.co/LSZBNspXXw
— Tripti Singh 🇮🇳 (@triptidaudsar) May 1, 2024
Clearly pata lag raha hai, Bhansali sahab ko dream cast nahi mili 😭 #HeeraMandi
First he thought these three actors, and then he wanted Pak Actors, they would have looked great as the story is of lahore and there is a punjabi touch!
Khair chodo, kam chala lete hai pic.twitter.com/y9RvmjQBNU
— Bollywood Talkies (@bolly_talkies) May 1, 2024
कमजोर कहानी ने तोड़ा दिल
एक अन्य यूजर ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, ‘हीरामंडी हर चीज में सुंदरता रखती है। ऐसा कैसे नहीं हो सकता जब यह संजय लीला भंसाली का मास्टर प्रोजेक्ट है? लेकिन, यह गंगूबाई काठियावाड़ी नहीं है। अगर यह शक्ति, विश्वासघात, प्यार, विद्रोह और सुंदरता है – गंगूबाई हमेशा उनकी सर्वश्रेष्ठ रहेंगी। इस जादू में चमक की कमी है और यह एकता कपूर के योजनाबद्ध डेली सोप की तरह अधिक प्रतीत होता है जहां महिलाओं को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जाता है।’ एक यूजर ने बोला, ‘हीरामंडी आशाजनक दिख रही है। हर कोई बहुत सुंदर लग रहा है, पंजाबी बोलने की कोशिश करने वाले गैर पंजाबी अभिनेताओं को हमेशा परेशानी होगी।’ तो एक और यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘भव्य दृश्यों, शानदार सेटों और असाधारण वेशभूषा के बीच, नेटफ्लिक्स पर हीरामंडी कमजोर कहानी के साथ संघर्ष करती हुई एक अच्छी फिल्म के रूप में सामने आती है!’
#Heeramandi looks promising. Everyone looks so pretty. Non punjabi actors trying to speak punjabi will always be a pain in the ass.
— Cookie Dough Lifts 🏋🏻♀️ (@cookiedoughlift) May 1, 2024
#Heeramandi is all things beauty. How can it not be when it’s #SanjayLeelaBhansali’s master project?But, it’s not #GangubaiKathiawadi. If it’s power, betrayal, love, rebellion and beauty – Gangubai will be always be his best. This magic lacks lustre and appears more like Ekta… pic.twitter.com/rwVJ4LkB76
— Rajasthani balak (@WithSamrat_Sa1) May 1, 2024
यह भी पढ़ें: वड़ा पाव गर्ल की Bigg Boss OTT 3 में एंट्री पक्की! वायरल वीडियो देख यूजर्स ने लगाई मुहर