Thursday, 19 September, 2024

---विज्ञापन---

सलमान से अर्पिता का हाथ मांगने में Aayush Sharma की हो गई थी बोलती बंद, भाईजान ने ऐसे ली थी प्यार की परीक्षा

Aayush Sharma Birthday: बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा आज यानी 26 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। एक अभिनेता से ज्यादा आयुष को सलमान खान के बेहनोई के रूप में पहचान मिली है। एक्टर का जन्म 26 अक्टूबर 1985 को हिमाचल प्रदेश में हुआ था। आयुष फिल्मी परिवार से नहीं बल्कि राजनीतिक परिवार से ताल्लुक […]

aayush sharma

Aayush Sharma Birthday: बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा आज यानी 26 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। एक अभिनेता से ज्यादा आयुष को सलमान खान के बेहनोई के रूप में पहचान मिली है। एक्टर का जन्म 26 अक्टूबर 1985 को हिमाचल प्रदेश में हुआ था। आयुष फिल्मी परिवार से नहीं बल्कि राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता अनिल शर्मा भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं और आयुष ने शुरुआत से ही बिजनेस संभाला। थोड़े समय बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। आयुष ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सलमान खान के प्रोडक्शन फिल्म लवयात्री से की थी। एक्टर ने भाईजान की बहन अर्पिता से शादी रचाई है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइए आज आपको दोनों की मजेदार लव स्टोरी के बारे में…

ऐसे हुई थी पहली मुलाकात (Aayush Sharma Birthday)

आयुष शर्मा और अर्पिता की पहली मुलाकात क्रॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में आयुष ने कहा था, ”हम लोग कॉमन दोस्त की वजह से मिले थे। उस वक्त हम सब सिंगल थे। हर रात हम अर्पिता के घर पर खाना खाने जाते थे। इनके घर का खाना इतना लजीज होता था कि हर रोज ही हम आ जाते थे। हम लोग कॉल करते थे अर्पिता को कि क्या कर रही हो। ये कहती थी कि बस घर पर हूं फिर हम आ जाते थे।”

‘मैंने पहली बार गणेश चतुर्थी देखी’

आयुष ने आगे कहा था कि उन्होंने गणपित पूजा भी पहली बार अर्पिता के साथ देखी थी। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ”मैं दिल्ली से हूं मैंने गणेश चतुर्थी नहीं देखी थी। मुंबई आकर पता चला कि ये इतना बड़ा फेस्टिवल है। इस फेस्टिवल के दिन सब लोग आते हैं और इतना पॉजिटिव माहौल रहता है। उसके बाद ये मेरा पसंदीदा फेस्टिवल हो गया।” अपनी लव लाइफ के बारे में बताते हुए आयुष ने कहा कि उन्होंने अर्पिता को प्रपोज किया और उन्होंने तुरंत हामी भर दी थी।

भाईजान के टेस्ट में पास हुए आयुष

दोनों के इश्क की खबरें तेजी से सोशल मीडिया पर फैली थी। इसकी भनक बी टाउन के भाईजान सलमान खान को भी हुई। इसके साथ यह भी अफवाह उड़ी कि आयुष अर्पिता से शादी इंडस्ट्री में काम पाने के लिए कर रहे हैं। इसके बाद सलमान ने आयुष को बुलाकर पूछा था ‘क्या तुम सच में मेरी बहन से प्यार करते हो और उससे शादी करना चाहते हो।’ आयुष के जवाब से संतुष्ट होने के बाद ही सलमान ने अर्पिता का हाथ आयुष को देने का फैसला किया। इसके बाद 18 नवंबर को दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए।

यह भी पढ़ें- कभी वैनिटी तो कभी कपड़ों को लेकर सेट पर भड़के Mohsin Khan, कंट्रोवर्सी से है एक्टर का पुराना नाता

First published on: Oct 26, 2023 07:49 AM