Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

अमरूद को रोज खाने से मिलते हैं ये फायदें, बीमारियों से भी रहेंगे दूर

Benefits Of Having Guava: बाजार में इस समय नए सीजन के फल आने लगे हैं। अमरूद एक ऐसा फल है जो खाने में स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। लोग अपने घर में इसका पेड़ भी लगाते हैं। अमरूद की तासीर ठंडी होती है। अमरूद हमारे पेट की बहुत सी […]

Benefits Of Guava
Benefits Of Guava

Benefits Of Having Guava: बाजार में इस समय नए सीजन के फल आने लगे हैं। अमरूद एक ऐसा फल है जो खाने में स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। लोग अपने घर में इसका पेड़ भी लगाते हैं। अमरूद की तासीर ठंडी होती है। अमरूद हमारे पेट की बहुत सी बीमारियों को दूर करने का सबसे बढ़िया इलाज है। अमरूद में विटामिन ए, विटामिन सी, कार्बोहाइड्रेट्स पाए जाते हैं।

डाइजेशन करता है बेहतर

अगर आप भी पेट दर्द से परेशान रहते हैं या फिर आपको डाइजेशन से जुड़ी दिक्कत है तो आप अपनी डाइट में अमरूद शामिल कर लें। रोजाना अमरूद खाने से आपका डाइजेशन बेटर होने लग जाता है। इसे खाने से आपका पेट सुबह के समय आराम से साफ हो जाता है। अगर आपके पेट में कीड़े हो गए हों तो अमरूद का सेवन फायदेमंद होता है।

और पढ़िएPalak Benifits: ठंड के मौसम में पालक खाने से गंभीर बीमारियां हो जाती हैं छू-मंतर, आज ही करें डाइट में शामिल

दिल की बीमारियां भी होती हैं कम

अपने दिल को हेल्दी रखने के लिए आपको अपनी डाइट में अमरूद जरूर शामिल करना चाहिए। अमरूद में पोटैशियम और मैग्नीशियम मौजूद होता है जो हमारे दिल की सेहत के लिए काफी अच्छा साबित होता है। अमरूद खाने से दिल की बीमारियों का खतरा भी कम होता है।

वजन कम करने में मददगार

अमरूद प्रोटीन, विटामिन और फाइबर इनटेक से समझौता किए बगैर आपका मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है और वजन घटाने में मदद करता है। अमरूद खाने के बाद पेट भी भर जाता है और कैलरी इनटेक भी कम होता है। कच्चे अमरूद में केला, सेब, संतरा और अंगूर जैसे दूसरे फलों के मुकाबले काफी कम शुगर होती है।

आंखों की रोशनी बढ़ाता है

अमरूद में विटमिन A होता है जिसके कारण ये आंखों की रोशनी के लिए बूस्टर का काम करता है। अमरूद खाने से ना केवल आई-साइट बेहतर होती है, बल्कि ये आंखों में होने वाली बीमारी जैसे की मोतियाबिंद (cataract of eye)और मस्कुलर डिकंजेशन (Muscular decongestion) से भी बचाता है।

और पढ़िए –Chokha Recipe: लिट्टी के साथ बनाएं हरी मटर का ये स्पेशल चोखा, स्वाद हो जाएगा दोगुना

वायरल को रखता है कोसो दूर

दूसरे फलों की तुलना में अमरूद में काफी मात्रा में विटमिन सी और आयरन होता है। ये हमारे शरीर को वायरल इन्फेक्शन से बचाने में मदद करता है। कच्चे अमरूद का रस या फिर अमरूद की पत्तियों का काढ़ा फेफड़ों में मौजूद कफ को बाहर निकालने के साथ हमें स्वस्थ भी रखता है।

यहाँ पढ़िए – लाइफ स्टाइल  से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 13, 2022 07:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.