Saturday, September 23, 2023
-विज्ञापन-

Sunny Deol के परिवार में चलता था इस लेडी का राज, नौकर से धर्मेंद्र को दिलवा दी थी गालियां

Sunny Deol relationship with Grandmother: गदर 2' की सक्सेस के बीच हाल ही में एक्टर सनी ने धर्मेंद्र और उनकी मां का एक किस्सा बताया है। जानकर आप दंग रह जाएंगे।

Sunny Deol Grandmother: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म  ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है।  ‘गदर 2’ ने मानों पठान के बाद एक बार फिर बॉक्स ऑफिस का मौसम बदल दिया है। इस फिल्म में सनी संग अमीषा पटेल की जोड़ी को दर्शक पहले की तरह ही प्यार दे रहे हैं। इन दिनों एक्टर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं, गदर 2 की सक्सेस के बीच हाल ही में एक्टर ने धर्मेंद्र और उनकी मां का एक किस्सा बताया है जिसकी वजह से वो एक बार फिर खबरों में बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Jawan के एडिटर को Shahrukh Khan की ये सलाह, जीत लेगी आपका दिल

कैसा था दादी संग रिश्ता

हाल ही में, रणवीर अलाबदिया के साथ ‘दिल से दिल की बातचीत’ में सनी देओल ने अपनी दिवंगत दादी सतवंत कौर के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान अभिनेता ने अपनी दादी के बारे में बताते हुए कहा कि वो अपनी दादी के सबसे करीब थे और उनके से काफी प्रभावित भी थे, क्योंकि हमेशा लोगों की हेल्प के लिए आगे रहती थीं। वो परिवार के लोगों को नौकरों में कोई फर्क नहीं करती थी। सबके साथ दादी एक जैसा ही बर्ताव करती थी।

दादी और पापा का पुराना किस्सा

सनी देओल ने एक शॉकिंग खुलासा करते हुए कहा कि एक बार हमारे घर में कुछ ऐसा हुआ कि उनकी दादी ने अपने बेटे धर्मेंद्र को नौकर से गाली दिलवा दी थी। सनी ने कहा कि मेरी दादी अपने बच्चों को भी डांट देती थी, अगर वो गलत करते थे। उनकी दादी सही को सही और गलत को गलत कहने से कभी नहीं हिचकती थी।

धर्मेंद्र को नौकर से दिलवाई गाली

सनी देओल ने अपनी दादी और पापा का पुराना किस्सा बताते हुए कहा कि मुझे याद है पापा घर पर हम लोग के साथ थे, पापा गुस्से में थे और उन्होंने नौकर को कुछ कहा होगा, जो काम कर रहा था। पापा की बात सुनकर दादी को बहुत गुस्सा आया। फिर दादी ने पापा धर्मेंद्र को ऊपर बुलाया और उस हाउस हेल्पर से कहा कि कि ‘चल अब तू भी गाली दे।’

सनी की बीमारी

इस पॉडकास्ट में सनी देओल ने अपनी बीमारी का भी खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन में ही dyslexia बीमारी है जिसमें उन्हें हिंदी के शब्दों को पढ़ने में परेशानी होती है। इतना ही अभिनेता ने आगे कहा कि वो इस बीमारी से आज भी जूझ रहे हैं।

Latest

Don't miss

Gadar 2 Day 43 Box Office Collection: ‘गदर 2’ का के ‘तारा सिंह’ की धीमी पड़ी रफ्तार, 43 वें दिन किया सिर्फ इतना कलेक्शन

Gadar 2 Day 43 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म गदर 2 को फैंस की ओर...

Tanuja Birthday: धर्मेंद्र ने जब नशे में कर दी ऐसी हरकत, तनुजा ने जड़ दिया थप्पड़

Tanuja Birthday: 70 के दशक की फेमस अदाकारा और काजोल (Kajol) की मां तनुजा (Tanuja) का आज जन्मदिन है। एक्ट्रेस का जन्म 23 सितंबर...

Prem Chopra  Birthday: बनना चाहते थे हीरो, बन गए विलेन जिसके खौफ से पति छिपा लेते थे अपनी बीवियां

Prem Chopra  Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) इंडस्ट्री का वो नाम है जिनके नाम से लोग अपनी बीवीयों को छिपा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here