Pavithra Jayaram Passed Away: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। फेमस टीवी एक्ट्रेस की रोड़ एक्सीडेट में मौत हो गई हैं, इस खबर से पूरी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। तेलुगु टीवी स्टार पवित्रा जयराम (Pavithra Jayaram) का निधन हो गया है। तेलुगु टेलीविजन सीरीज ‘त्रिनयनी’ में तिलोत्तमा के किरदार निभाने एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत की खबर सुनकर शोबिज की दुनिया में हर किसी को गहरा सदमा लगा है।
35 साल में गई जान
टीवी एक्ट्रेस पवित्रा जयराम की अचानक मौत से हर किसी को तगड़ा झटका है। एक्ट्रेस ने 12 मई रविवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। जानकारी के मुताबिक, जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस का आंध्र प्रदेश के मेहबूबनगर के पास कार एक्सीडेंट हुआ था। इस हादसे में ही एक्ट्रेस की जान चली गई है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान पवित्रा के साथ उनकी कजिन अपेक्षा और ड्राइवर श्रीकांत और एक्टर चंद्रकांत साथ में मौजूद थे। इन सभी को गंभीर रूप से चोटें आई हैं और फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है, मगर एक्ट्रेस ने एक्सीडेंट के बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया। रोड़ एक्सीडेंट होते ही स्थानीय लोगों ने ही पुलिस को फोन किया था और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
सेट पर पसरा मातम
तेलुगु टेलीविजन जगत की जानी-मानी अदाकारा पवित्रा जयराम (Pavithra Jayaram) की कार एक्सीडेंट में मौत की खबर सुनकर उनके सीरियल के सेट पर मातम पसर गया है। एक्ट्रेस के करीबी और फैंस इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि महज 35 साल की उम्र में एक्ट्रेस दुनिया छोड़कर चली गई हैं। पवित्रा जयराम की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी, वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहा करती थीं।
‘त्रिनयनी’ एक्ट्रेस का निधन
रिपोर्ट्स के अनुसार, पवित्रा की कार अनिंयत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई थी। इतना ही इस बीच हैदराबाद से वानापर्थी आ रही एक बस कार के राइट साइड से टकरा गई थी। यह हादसा काफी भीषण था और इस हादसे में फैंस ने ‘त्रिनयनी’ सीरियल की एक्ट्रेस पवित्रा जयराम को हमेशा के लिए खो दिया है।
यह भी पढ़ें: माता वैष्णो देवी के दर्शन करना शिल्पा शेट्टी को पड़ा भारी, एक गलती के चक्कर हो गईं ट्रोल