Farhan Akhtar On Don 3: डॉन फ्रेंचाइजी की फिल्म ‘डॉन 3’ (Don 3) का अनाउंसमेंट का हो चुका है। खुद फिल्म डायरेक्टर फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसको लेकर पोस्ट किया था। जिस पल ये पोस्ट आया उसी पल से लोगों में अगले डॉन को लेकर शोर मचने लगा। दरअसल इस बार ‘डॉन 3’ (Don 3) में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने ले ली है। बस फिर क्या था इस खबर से शाहरुख खान के फैंस इस कदर भड़क उठे कि उन्होंने रणवीर सिंह को ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब इस बारे में बात करने के लिए खुद फरहान अख्तर आगे आए हैं।
रणवीर सिंह को लेकर तोड़ी चुप्पी (Farhan Akhtar On Don 3)
बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने फिल्म और फिल्म की कास्ट को लेकर लोगों के कई सवालों के जवाब दे डाले हैं। पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अब रणवीर सिंह-हर डॉन में अलग-अलग स्टार्स को देख फैंस हर बार फैंस का रिएक्शन आया। अब शाहरुख खान को रिप्लेस कर रणवीर को लेने पर फरहान अख्तर का जवाब आया है।
नर्वस हैं रणवीर सिंह- फरहान
उन्होंने कहा- ‘मैं सच में इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं।’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रणवीर सिंह एक शानदार एक्टर हैं। फिल्म के इस पार्ट के लिए वह बिल्कुल सही हैं। वह खुद भी इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड और नर्वस हैं। उन्होंने कहा- आप कल्पना कर सकते हैं कि जब आप किसी के जूते में पैर डालते हैं, तो कैसा महसूस होता है!
शाहरुख खान के साथ भी यही हुआ था- फरहान
इस कड़ी में फरहान ने कहा कि हम पहले भी इन सवालों और इसके इमोशनल प्रोसेस से गुजर चुके हैं। वो बोलें- जब हमने शाहरुख खान के साथ ‘डॉन’ बनाई थी। उस वक्त हर किसी ने यह कहा था कि ‘ओह माय गॉड, आप अमिताभ बच्चन को कैसे रिप्लेस कर सकते हैं? लेकिन उसके बाद सभी चीजें हुईं और फैंस को फिल्म पसंद आईं।’ फरहान ने कहा कि- ‘वह इस रोल को शानदार अंदाज में निभाने वाले हैं। मुझे लगता है कि यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अब मेरी ज्यादा है कि स्क्रिप्ट और फिल्म मेरी कल्पना के मुताबिक काम करें’।