Wednesday, September 27, 2023
-विज्ञापन-

‘जवान’ एक्टर Shah Rukh Khan ने क्यों छोड़ी Don 3 ? Farhan Akhtar ने कर दिया खुलासा

Farhan Akhtar On Don 3: एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने फिल्म Don 3 फिल्म और इसकी कास्ट को लेकर लोगों के कई सवालों के जवाब दे डाले हैं।

Farhan Akhtar On Don 3: डॉन फ्रेंचाइजी की फिल्म ‘डॉन 3’ (Don 3) का अनाउंसमेंट का हो चुका है। खुद फिल्म डायरेक्टर फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसको लेकर पोस्ट किया था। जिस पल ये पोस्ट आया उसी पल से लोगों में अगले डॉन को लेकर शोर मचने लगा। दरअसल इस बार ‘डॉन 3’ (Don 3) में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने ले ली है। बस फिर क्या था इस खबर से शाहरुख खान के फैंस इस कदर भड़क उठे कि उन्होंने रणवीर सिंह को ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब इस बारे में बात करने के लिए खुद फरहान अख्तर आगे आए हैं।

रणवीर सिंह को लेकर तोड़ी चुप्पी (Farhan Akhtar On Don 3)

बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने फिल्म और फिल्म की कास्ट को लेकर लोगों के कई सवालों के जवाब दे डाले हैं। पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अब रणवीर सिंह-हर डॉन में अलग-अलग स्टार्स को देख फैंस हर बार फैंस का रिएक्शन आया। अब शाहरुख खान को रिप्लेस कर रणवीर को लेने पर फरहान अख्तर का जवाब आया है।

नर्वस हैं रणवीर सिंह- फरहान

उन्होंने कहा- ‘मैं सच में इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं।’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रणवीर सिंह एक शानदार एक्टर हैं। फिल्म के इस पार्ट के लिए वह बिल्कुल सही हैं। वह खुद भी इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड और नर्वस हैं। उन्होंने कहा- आप कल्पना कर सकते हैं कि जब आप किसी के जूते में पैर डालते हैं, तो कैसा महसूस होता है!

शाहरुख खान के साथ भी यही हुआ था- फरहान

इस कड़ी में फरहान ने कहा कि हम पहले भी इन सवालों और इसके इमोशनल प्रोसेस से गुजर चुके हैं। वो बोलें- जब हमने शाहरुख खान के साथ ‘डॉन’ बनाई थी। उस वक्त हर किसी ने यह कहा था कि ‘ओह माय गॉड, आप अमिताभ बच्चन को कैसे रिप्लेस कर सकते हैं? लेकिन उसके बाद सभी चीजें हुईं और फैंस को फिल्म पसंद आईं।’ फरहान ने कहा कि- ‘वह इस रोल को शानदार अंदाज में निभाने वाले हैं। मुझे लगता है कि यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अब मेरी ज्यादा है कि स्क्रिप्ट और फिल्म मेरी कल्पना के मुताबिक काम करें’।

Latest

Don't miss

Kaun Banega Crorepati: क्या तेजिंदर कौर बनेंगी सीजन 15 की नई करोड़पति?

Kaun Banega Crorepati: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh...

‘Fukrey 3’ का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, ‘चूचा’ को बताया फिल्म की जान,  क्रिटिक ने दिए मूवी को इतने स्टार

Fukrey 3 First Review: कॉमेडी का का ओवरडोज लेकर आ रही है 'फुकरे 3' (Fukrey 3), जिसका फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है।...

Jawan Box Office Collection Day 20: सिनेमाघरों पर ‘जवान’ का गदर जारी, 20वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर दिखाया जलवा

Jawan Box Office Collection Day 20: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्यों...

Gadar 2 Day 46 Box Office Collection: ‘गदर 2’ का क्रेज हुआ कम, अब सिर्फ 150 रुपये में देखें फिल्म, जानें 46वें दिन फिल्म...

Gadar 2 Day 46 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर  ऐसा गर्दा उड़ाया...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here