---विज्ञापन---

अब पुलेला गोपीचंद की जिंदगी पर बनेगी फिल्म

नई दिल्ली(29 जून): स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के कोच पुलेला गोपीचंद के ऊपर एक बायॉपिक बनने जा रही है। बैडमिंटन के खेल में इंडिया को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा कर चाइना का दबदबा खत्म करने वाले अर्जुन अवॉर्ड विजेता गोपीचंद की जिंदगी पर फिल्म बनाने का बीड़ा उठाया है फिल्मकार विक्रम मल्होत्रा ने, जो […]

नई दिल्ली(29 जून): स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के कोच पुलेला गोपीचंद के ऊपर एक बायॉपिक बनने जा रही है। बैडमिंटन के खेल में इंडिया को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा कर चाइना का दबदबा खत्म करने वाले अर्जुन अवॉर्ड विजेता गोपीचंद की जिंदगी पर फिल्म बनाने का बीड़ा उठाया है फिल्मकार विक्रम मल्होत्रा ने, जो ‘एयरलिफ्ट’ और ‘बेबी’ जैसी हिट फिल्मों को प्रड्यूस कर चुके हैं। उन्होंने पुलेला की बायॉपिक बनाने के राइट्स हासिल कर लिए हैं।

चूंकि गोपीचंद की मातृभाषा तेलुगू है, इसलिए उन पर बनने वाली फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा। खुद गोपीचंद ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है, ‘अपने ऊपर बनने वाली फिल्म को लेकर मैं अभी से काफी एक्साइटेड हूं। मुझे विक्रम और उनकी टीम का विजन पसंद आया और मुझे उम्मीद है कि इसके जरिए बैडमिंटन के खेल को पूरी दुनिया में एक नए लेवल पर ले जाने में मदद मिलेगी।’ दीपिका पादुकोण के पिता और जाने-माने बैडमिंटन खिलाड़ी रहे प्रकाश पादुकोण के बाद गोपीचंद दूसरे ऐसे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2001 में ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत हासिल की थी। हैदराबाद स्थित गोपीचंद की बैडमिंटन अकादमी ने साइना नेहवाल, पी.वी. सिंधु और श्रीकांत किदांबी जैसे कई नामी खिलाड़ी इस देश को दिए हैं, जो आज पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।

First published on: Jun 29, 2017 12:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.