Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Kaalkoot Trailer: रिलीज हुआ कालकूट का ट्रेलर, तेजाब पीड़िता की कहानी को किया गया बंया

Kaalkoot Trailer: विजय वर्मा और श्वेता त्रिपाठी स्टारर वेब सीरीज कालकूट का आखिरकार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

Kaalkoot Trailer: विजय वर्मा और श्वेता त्रिपाठी स्टारर वेब सीरीज कालकूट का आखिरकार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। दहाड़ में क्रिमिनल बनने के बाद अब विजय वर्मा पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

कालकूट का ट्रेलर रिलीज (Kaalkoot Trailer)

दहाड़ और लस्ट स्टोरी 2 के बाद अब विजय वर्मा कालकूट लेकर आ रहे हैं। ओटीटी पर रिलीज होने वाली इस नई वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। पिछली दोनों वेब सीरीज से हटकर इसमें विजय वर्मा पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

सब इंस्पेक्टर की भूमिका में विजय वर्मा

अब बात कर लेते हैं इसके ट्रेलर की तो ट्रेलर की शुरुआत में देखा जा सकता है कि सब इंस्पेक्टर रवि त्रिपाठी (विजय वर्मा) को अपनी नौकरी में जरा भी दिलचस्पी नहीं है और वह इस्तीफा लिखता है, ‘आदरणीय जगदीश सहाय जी पिछले तीन महीनों में मैंने जो कुछ इस थाने में होते देखा, उसे देखकर आगे नौकरी करने की इच्छा जुटा नहीं पा रहा। आपका आभारी, सब इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी’। मगर, रवि के इस्तीफे की टाइमिंग ऐसी है कि उसी दौरान एक तेजाब पीड़िता के केस से पुलिस अधिकारियों की सांसे फूली होती हैं।

इनवेस्टिगेटिव सीरीज है कालकूट

रवि त्रिपाठी का इस्तीफा स्वीकार करने की बजाय आला अधिकारी उसे शक की निगाह से देखने लगते हैं और कहा जाता है ‘ कोई भी कांड उसी की वजह से होता है, जिसका इस्तीफा सबसे पहले आ चुका होता है जी। जब तक एक एफआईआर नहीं लिख लोगे इस्तीफा तो नहीं देंगे’। इसके बाद इस केस की कमान विजय वर्मा अपने हाथ में लेते हैं। बता दें कि तेजाब पीड़िता का किरदार श्वेता त्रिपाठी ने अदा किया है। बता दें कि ‘कालकूट’ सुमित सक्सेना द्वारा निर्देशित एक इनवेस्टिगेटिव सीरीज है। सीरीज में विजय वर्मा खाकी वर्दी पहने नजर आएं हैं। वह सब इंस्पेक्टर रवि त्रिपाठी की भूमिका में हैं और एक तेजाब पीड़िता को इंसाफ दिलाते नजर आएंगे।

 

कब होगी रिलीज ?

खुद विजय वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका टीजर अपलोड किया है। इस सीरीज को सुमित सक्सेना ने डायरेक्ट किया है। वहीं विजय वर्मा और श्वेता त्रिपाठी लीड रोल में हैं। इनके अलावा सीमा बिस्वास, यशपाल शर्मा भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। यह शो 27 जुलाई से जियो सिनेमा पर आ जाएगा।

Latest

Don't miss

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे...

Elvish Yadav और Abhishek Malhan के रिश्ते में आई दरार? बेबिका का Shocking खुलासा

Abhishek Malhan And Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 को खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इस शो ने...

गोरी नागोरी ने Ghungroo सॉन्ग पर मटकाई ऐसी कमर, Video देख नाच उठे बूढ़े

  सपना चौधरी ने अपने डांस से देशभर को अपना दीवाना बनाया हुआ है। सपना की तरह ही उनकी हमशक्ल कहलाने वाली देसी क्वीन...

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आम्रपाली ने कम वक्त में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here