---विज्ञापन---

ईडी की रडार पर आया फेमस एक्टर, 100 करोड़ के पोंजी स्कीम घोटाले में जारी हुआ समन

South Actor Prakash Raj Summoned: साउथ के दिग्गज एक्टर प्रकाश राज मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसते नजर आ रहे हैं।

SOUTH ACTOR Prakash Raj Summoned
IMAGE CREDIT : GOOGLE

South Actor Prakash Raj Summoned: बॉलीवुड और साउथ के दिग्गज एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) एक बार फिर मुश्किलों में घिर गए हैं। प्रकाश राज अपनी फिल्मों से ज्यादा विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में घिरे रहते हैं, लेकिन इस बार एक्टर 100 करोड़ के पोंजी घोटाले में फंसते नजर आ रहे हैं। इस मामले में अब ईडी ने एक्टर को समन भी जारी किया है। जानिए आखिर क्या है पूरा मामला?

यह भी पढ़ें: Koffee With Karan 8 में खुली Varun Dhawan की पोल! इस बोल्ड एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर करते हैं स्टॉक

किस मामले में जारी हुआ समन (South Actor Prakash Raj Summoned)

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें त्रिची स्थित पार्टनरशिप फर्म, प्रणव ज्वैलर्स मनी लॉन्ड्रिंग केस में समन जारी किया है। प्रकाश राज पर 100 करोड़ के पोंजी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगा हैा। इस सिलसिले में ईडी, एक्टर से पूछताछ करने जा रही है। फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता को समन जारी करने की जानकारी खुद ईडी आधिकारियों ने गुरुवार को दी है। इनपर आरोप है कि हाई रिटर्न्स के वादे के साथ सोने के निवेश योजना की आड़ में जनता से 100 करोड़ रुपये जमा किए।

इस कंपनी के ब्रैंड एंबेसडर रह चुके हैं एक्टर (South Actor Prakash Raj Summoned)

बताया जा रहा है कि बेझिझक हर मुद्दे पर अपनी बात रखने वाले प्रकाश राज (Prakash Raj) इस कंपनी के ब्रैंड एंबेसडर रह चुके हैं। ईडी द्वारा जारी किए समन के मुताबिक, एक्टर को अगले हफ्ते चेन्नई में संघीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। बताते चलें कि एजेंसी ने 20 नवंबर को छापा मारा था और 23.70 लाख रुपये और 1.60 किलोग्राम वजन की कुछ सोने की ज्वैलरी बरामद हुई थी।

जनता से धोखाघड़ी का आरोप

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि, ‘जांच से पता चला कि प्रणव ज्वैलर्स और अन्य जुड़े लोग सोने की ज्वैलरी खरीदने की आड़ में सार्वजनिक पैसे को फर्जी संस्थाओं को देकर जनता को धोखा दे रहे थे। ईडी की कार्रवाई तमिलनाडु पुलिस आर्थिक अपराध शाखा (EoW) की एफआईआर पर आधारित है। इस मामले में नाम सामने आने के बाद प्रकाश राज की तरफ से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

First published on: Nov 23, 2023 08:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.