-विज्ञापन-

सामंथा ने वरुण धवन को किया बर्थडे विश, लिखा खूबसूरत नोट

Tollywood News: सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा ही चर्चाओं में रहती हैं। नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से तलाक लेने के बाद एक्ट्रेस कई वजहों से खुर्खियों में आ गई है जिसके लिए उनको लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता हैं लेकिन वो अपने बोल्ड अंदाज और खूबसूरती को लेकर हमेशा छाई रहती है जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं। वहीं आज सामंथा रूथ प्रभु ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) को जन्मदिन की बधाई दी है।

सामंथा रूथ प्रभु ने अपने को-स्टार वरुण धवन को विश करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ ‘हैप्पी बर्थडे रॉकस्टार @varundvn… आपको साल की शुभकामनाएं। भगवान भला करे।’ बता दें, कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट आई थी कि, सामंथा रुथ प्रभु जल्द वरुण धवन के साथ नई फिल्म सिटाडेल (Citadel) में नजर आने वाली है जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थी। इस फिल्म से सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। राज निदिमोरू और कृष्णा डीके के साथ वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु पहली बार काम कर रहे हैं।

हाल हीं में सामंथा मुंबई भी आई थी जहां उनसे मिलने के लिए वरुण धवन भी आए थे। दोनों को एक साथ स्पॉट भी किया गया था। इस दौरान वरुण उनको भीड़ से बचाते हुए दिखे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वहीं दोनों के काम की बात करें तो, सामंथा रुथ प्रभु फिल्म ‘यशोदा’ (Yashoda), ‘शकुंतलम’ ( Shaakuntalam) में नजर आने वाली हैं।

इसके साथ ही वो ‘अरेंजमेंट ऑफ लव’ (Arrangement Of Love) में भी नजर आएंगी और अब ‘काथु वाकुला रेंदु काधल’ (Kaathu Vaakula Rendu Kadhal) फिल्म आने वाली है जो कि 28 अप्रैल को रिलीज होगी। वरुण धवन की बात करें, तो हिंदी सिनेमा में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और अब वो जुग-जुग जियो, भेढ़िया शामिल हैं।

Latest

Don't miss

Akshay Kumar In Priyadarshan: एक बार फिर लगेगा कॉमेडी का तड़का, खुद डायरेक्टर ने कन्फर्म की अक्षय के साथ जोड़ी

Akshay Kumar In Priyadarshan: अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वे जल्द...

Special Snacks : जब आधी रात को सताने लगे भूख, ये रेसिपी देगी आपका साथ

Special Snacks : कई बहार रात को सोते सोते अचानक नींद खुल जाती है और भूख लग जाती है। ऐसे में कुछ ऐसा खाने...

Urfi Javed: उर्फी जावेद ने बढ़ाया ट्रोलर्स का गुस्सा, लेटेस्ट फोटो को लेकर हो रही जमकर Troll

Urfi Javed: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद खबरों में आने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। एक तरह से देखा जाए तो वह इंटरनेट सेंसेशन...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here