-विज्ञापन-

RRR Sequel: आरआरआर का बनेगा सीक्वल? राजामौली ने किया बड़ा खुलासा

Tollywood News: एस.एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ ( RRR) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है और इस फिल्म को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म पर्दे पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म के हिट होने पर फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने एक सक्सेस पार्टी रखी थी जिसमें उन्होंने एक घोषणा कर दी जिसे सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।  दरअसल, बीते दिन एसएस राजामौली ने फिल्म की सक्सेस पार्टी के दौरान कहा कि वो इस फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR Sequel) का सीक्वल बनाएंगे।

इस फिल्म की सफलता को देखते हुए एसएस राजामौली ने ये बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि ये फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली है जिससे इस फिल्म के स्टारकास्ट बेहद ही खुश नजर आ रही हैं। पार्टी के दौरान फिल्म के कलाकार जूनियर एनटीआर ने मीडिया से बात की और बताया कि वो चाहते हैं कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट बने। इसी के साथ एक्टर ने कहा कि, ‘मेरा मानना है कि इस फिल्म का निष्कर्ष निकलना चाहिए। मैं आज किसी से बात कर रहा था और पता नहीं मैंने ऐसा क्यों कहा। मेरी ये सोच है कि आरआरआर का सीक्वल बनना चाहिए। ये भी कहा कि,  मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी बात सच होगी। इसके बाद राम चरण ने भी कहा कि इस फिल्म का सीक्वल जरूर बनना चाहिए।

वहीं जब फिल्म के सीक्वल के बारे में  एसएस राजामौली से पूछा तो उन्होंने कहा कि, ‘आरआरआर से पैदा हुई गर्मी से खुद को ठंडा रखने की कोशिश कर रहा हूं। राजामौली ने ये भी कहा कि, मुझे बहुत खुशी होगी कि मैं इस फिल्म का सीक्वल बनाऊं। ये भी बताया कि, वो इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर  अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से बनाने का फैसला नहीं कर रहे है बल्कि इसलिए कर रहे है क्योंकि राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के साथ काम करना मौका मिलेगा। ये मेरे लिए ज्यादा खुशी की बात होगी।

आपको बता दें, फिल्म ‘आरआरआर’ ने  वर्ल्ड वाइड अभी तक 954 करोड़ की कमाई कर ली हैं और अभी भी इस फिल्म को देखने के लिए फैंस थिएटर जा रहे हैं। इस फिल्म का एक-एक सीन लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इतना ही नहीं इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया जिसके बाद दोनों को एक बार फिर फैंस पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।

Latest

Don't miss

The Kerala Story Box Office Collection Day 27: बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही फिल्म, 27वें दिन किया इतना कलेक्शन

The Kerala Story Box Office Collection Day 27: अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो...

Vivo S17 Series की हुई मार्केट में एंट्री, मिला 50MP का सेल्फी कैमरा और भी बहुत कुछ खास! जानिए

Vivo S17 Series Launched: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने आखिरकार अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में उतार ही दिया है। कंपनी ने वीवो एस...

महज 13000 में मिल रही 6 लाख वाली यह कार, 30 kmpl की माइलेज और एक से एक बढ़कर फीचर्स

Maruti Car: एक कार में सभी को हाई माइलेज और किफायती कीमत चाहिए। ऐसी ही एक कार है Maruti Swift. इस कार में एडवांस...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here