-विज्ञापन-

Godfather: चिरंजीवी-सलमान का दिखेगा धमाकेदार डांस, प्रभु देवा करेंगे कॉरियोग्राफ

Tollywood News: चिरंजीवी (Chiranjeevi) की फिल्म ‘गॉडफादर’ (Godfather) काफी समय से चर्चाओं में बनी हुई है। इस फिल्म में पहली बार उनके साथ सलमान खान (Salman Khan) नजर आने वाले हैं। वहीं अब इस फिल्म को लेकर खबर आई, जिसमें पता चला है कि फिल्म में एक जबरदस्त डांस देखने को मिलेगा जो कि चिरंजीवी और सलमान खान पर फिल्माया जाएगा जिसे प्रभु देवा (Prabhu Deva) कॉरियोग्राफ करेंगे।

वहीं अब गॉडफादर के संगीतकार, एस थमन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर चिरंजीवी, डायरेक्टर मोहन राजा और कोरियोग्राफर प्रभु देवा के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें सभी ने उनका स्वागत किया हैं। फोटो को शेयर करते हुए थमन लिखा कि,  @PDdancing। हमारे बॉस @KChiruTweets और @BeingSalmanKhan Gaaru What A High गंभीरता से @jayam_mohanraja हमारे शक्तिशाली # गॉडफादर म्यूजिक # गॉडफादर के लिए एटम बॉम्बिंग स्विंगिंग सॉन्ग कोरियोग्राफ करेंगे जो स्क्रीन पर धमाल मचा देगा।’

इस खबर के बाद से फैंस में दोनों को स्क्रीन पर देखना का क्रेज बना हुआ है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। कुछ दिन पहले इस फिल्म में एक्टर ‘सत्य देव’ की एंट्री हुई थी जिसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। फिल्म ‘गॉडफादर’ मेगास्टार चिरंजीवी की 153वीं फिल्म है जिसको मोहन राजा डायरेक्ट कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान टॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं साथ ही नयनतारा भी फिल्म में एक अहम भूमिका में नजर आएंगी।

चिरंजीवी की इस फिल्म को कोनीडेला प्रोडक्शन कंपनी और सुपर गुड फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहे है जो कि मलयालम फिल्म लूसीफर का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में चिरंजीवी और सलमान खान एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे जो कि पहली बार एक साथ सक्रीन शेयर करेंगे। वहीं अब देखना है कि ये फिल्म पर्दे पर कितना तहलका मचाती है।

Latest

Don't miss

Anupama Upcoming Twist: क्या अनुज करेगा अनुपमा से रिश्ता खत्म ? छोटी अनु करेगी माया का पर्दाफाश

Anupama Upcoming Twist: सीरियल अनुपमा की पॉपुलेरिटी लगातार बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स हर वह कोशिश में लगे हुए...

Uorfi Javed: जालीदार ड्रेस से उर्फी जावेद ने ढका बदन, जानिए क्यों कहा -मुझे चुटकी काटो !

Uorfi Javed: उर्फी जावेद इंटरनेट सेंसेशन हैं। आए दिन वे अपने लुक से तहलका मचा देती हैं। उर्फी जावेद अपने फैंस के लिए आए...

Priyanka Chopra: अब प्रियंका चोपड़ा की मैनेजर ने भी तोड़ी चुप्पी, इंडस्ट्री के बारे में कही बड़ी बात

Priyanka Chopra: पिछले कुछ वक्त से प्रियंका चोपड़ा ट्रेंड में हैं। दरअसल हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड से...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here