-विज्ञापन-

Ghani Pre Release Event: वरुण तेज की फिल्म ‘गनी’ के प्री रिलीज इवेंट में अल्लू अर्जुन का जलवा, तस्वीरों में दिखा पुष्पा स्टाइल

Tollywood News: साउथ फिल्मों के स्टार वरुण तेज (Varun Tej) की फिल्म ‘गनी’ (Ghani)  काफी लंबे समय से चर्चा में है। मेगा प्रिंस वरुण तेज (Mega Prince Varun Tej) अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म्स के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में फिल्म गनी के प्री रिलीज इवेंट आयोजित किया गया जिसमें वरुण तेज के साथ-साथ साउथ के जाने माने सुपरस्टार ‘अल्लू अर्जुन’ (Allu Arjun) ने शिरकत की। इस इवेंट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें अल्लू अर्जुन और वरुण तेज एक साथ नजर आ रहे है।

सोशल मीडिया पर अल्लू और वरुण तेज की एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है जिसे देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे है। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि, अल्लू अर्जुन (Allu Arjun And Varun Tej) ने वरुण तेज का हाथ पकड़ रखा है और उनसे कुछ कहते हुए नजर आ रहे है। इसे देखकर लग रहा है कि, वो अपना पूरा समर्थन इस बड़े स्टार को दे रहे है। दोनों एक्टर्स की इस फोटो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है।

आप इसमें देख सकते हैं कि, अल्लू अर्जुन ने ब्लैक लुक कैरी किया हुआ है और वो बेहद ही स्मार्ट लग रहे है। वहीं वरुण तेज का अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा हैं। कुछ दिन पहले फिल्म गनी का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। गनी फिल्म के ट्रेलर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया जिसे लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे है।

इस फिल्म की बात करे तो, फिल्म में एक्टर ने एक बॉक्स का टिट्यूलर किरदार निभाया है, जो अपनी मां को वादा करता है कि वो अपने खेल को छोड़ देगा, लेकिन खेल के लिए उसका जुनून किसी भी सीमा से परे है, जो उसे उसके परिवार में मौजूद परेशानियों के बावजूद इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है।

इतना ही नहीं, वरुण तेज की फिल्म, गनी के लिए पॉपुलर हॉलीवुड स्टंटमैन लार्नेल स्टोवल को फिल्म के एक्शन कोरियोग्राफर के रूप में भी चुना गया है। ट्रेलर एक्शन सीन्स, पंच, रोमांस, इमोशंस से भरी फिल्म है जिसकी शानदार झलक देखने को मिली है।

दरअसल, जब मेगा प्रिंस ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर को शेयर किया है, तब से नेटिजन्स और फैंस एक तरह से एक्टर के लुक और फिल्म के दीवाने हो गए हैं। ऐसे में एक्टर पर अपना प्यार बरसाते हुए, एक फैन ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘#GhaniTrailer सॉलिड इमोशन्स और मेगा प्रिंस @IAmVarunTej के बॉक्सर रूप में। जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के साथ पैक है। वहीं अब देखना है ये फिल्म पर्दे पर कितना धमाल मचाती है।

Latest

Don't miss

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक...

50MP कैमरा से लैस OnePlus के धाकड़ 5G फोन पर 14,000 रुपये से अधिक की छूट! Flipkart से जल्द खरीदें

OnePlus 9 5G: अगर आप भी सस्ते में वनप्लस के एक नए स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए वनप्लस 9 5G...

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक अलग ही सुर्खियां बटोर ली हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोगों के...

Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन के Birthday पर मिलेगा आपको सरप्राइज, Pushpa 2 को लेकर आई Good News

Pushpa 2 Teaser: पुष्पा के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज की होड़ में है। पुष्पा 2...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here