TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Photos: आदित्य नारायण ने पहली बार दिखाई बेटी त्विषा की झलक, फैंस ने लुटाया प्यार

Aditya Narayan’s Daughter: सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) इसी साल की 24 फरवरी को पिता बने हैं। सिंगर ने हाल ही में एक फैमिली पिक्चर साझा कर फैंस को बेहतरीन विजुअल ट्रीट दी थी। इसके साथ ही वो अपनी बेटी के नाम का भी खुलासा कर चुके हैं। आदित्य-श्वेता की नन्ही परी का नाम त्विषा […]

Aditya Narayan’s Daughter: सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) इसी साल की 24 फरवरी को पिता बने हैं। सिंगर ने हाल ही में एक फैमिली पिक्चर साझा कर फैंस को बेहतरीन विजुअल ट्रीट दी थी। इसके साथ ही वो अपनी बेटी के नाम का भी खुलासा कर चुके हैं। आदित्य-श्वेता की नन्ही परी का नाम त्विषा है। वहीं, अब आदित्य ने अपनी बेटी की पहली झलक भी दिखा दी है, जिसमें वो बेहद क्यूट लग रही हैं।

https://www.instagram.com/p/Cd5WRjRqpb0/?utm_source=ig_web_copy_link

दरअसल, अब आदित्य ने पहली बार बेटी त्विषा की फोटो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है, जो फैंस को काफी पसंद आ रही है। आदित्य के फैंस समेत तमाम सेलेब्स इस तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं। साथ ही आदित्य की बेबी गर्ल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। इन पिक्चर्स में नन्ही त्विषा छोटे से बास्केट में लेटी नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर का आउटफिट पहन रखा है, साथ ही मैचिंग हेडबैंड लगाए बेहद मासूम और क्यूट लग रही हैं। दूसरी फोटो में आदित्य नारायण अपनी परी को गोद में उठाए हुए नजर आ रहे हैं।

 

और पढ़िए रामायण की सीता को स्कर्ट में देख फैंस नाराज, दीपिका चिखलिया ने उठाया ये कदम

 

और पढ़िएShivangi Joshi Birthday Bash: दोस्तों संग धमाल मचाती नजर आईं एक्ट्रेस, देखें तस्वीरे

 

बता दें कि आदित्य ने त्विषा की पहली फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा है,’कल 3 महीने का! यहां वह है, हमारी खूबसूरत परी’। सिंगर ने दूसरी तस्वीर को कैप्शन दिया,’मिनी मी’। आदित्य की लाडली की फोटो पर कमेंट करते हुए सुनिधि चौहान ने लिखा,’अले मेरा बच्चा…गॉड ब्लेस यू मेरी एंजल’। बता दें कि आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने साल 2020 में 1 दिसंबर को शादी की थी। इस कपल ने इस्कॉन मंदिर में शादी रचाई थी।

 

 

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

 

 

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: May 23, 2022 05:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.