-विज्ञापन-

Anupama Upcoming Twist: बापूजी से अपनी सेवा करवाएगी अनुपमा, बा को मच रही है किस बात की जलन?

मुंबई। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला धमाकेदार सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों टीवी की दुनिया में धमाल मचाए हुए है। इस शो में इन दिनों अनुपमा और अनुज की शादी की रस्में चल रही हैं, दूसरी ओर बा और वनराज उनकी शादी को बस किसी भी कीमत पर तोड़ना चाहते हैं। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो में अब तक आपको देखने को मिला कि, तोषू और पाखी के साथ समर भी अनुज के तिलक के लिए जाती हैं और वहां खूब एन्जॉय भी करता हैं। इन सब चाजों को अपने सामने देखने के बाद वनराज सोच में पड़ जाता है कि कहीं अनुज उसके बच्चों को छीन ले। दूसरी ओर बा भी अनुपमा की शादी को रोकने के लिए अपनी मां को फोन मिलाकर वहां आने के लिए कहती हैं। लेकिन अभी असली क्लाइमेक्स आना तो बाकी है।

 

 

और पढ़िएAnupama: ‘मेहंदी लगाके रखना’ गाने पर अनुपमा-अनुज ने किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो

 

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि, बापूजी अनुपमा का मैनिक्योर करेंगे। जिसे देखने के बाद बा को गुस्सा आ जाता है और वो अनुपमा को करी खोटी सुनाना शुरू कर देती हैं। वो अनुपमा को बापूजी की सेवा करवाने के लिए ताना मारती हैं। साथ ही वनराज के साथ रिश्ते को भुलाने पर भी वे उसको जमकर कोसती हैं। इस बात को लेकर अनुपमा भी जवाब देने से पीछे नहीं हटती है और वनराज के साथ निभाए हुए रिश्ते का दर्द वो बयां करती है। इस बात को सुनने के बाद बा का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है।

इसके बाद कुछ ही देर में अनुज और अनुपमा एक साथ ज्वैलरी की दुकान में जाते हैं। वहां अनुज, अनुपमा को ढेर सारी हीरों की अंगूठियां दिखाकर अपनी पसंद की अंगूठी चुनने के लिए कहता है। अनुज का ये गैस्चर देखकर अनुपमा को अपने पिछले दिन याद आ जाते हैं और वह भावुक हो जाती है। वो रोते हुए अनुज से कहती है कि, “आपने इन थेपला बनाने वाले हाथों में हीरे की अंगूठी लिख दी।”

 

तभी अनुज, अनुपमा को हीरे की अंगूठी दिलाने का वादा करता है। ये सब देखने के बाद अनुपमा काफी इमोशनल होते हुए कहती है कि, जो चीजें सपने में भी नहीं सोची थीं वो आज उसके साथ हो रही हैं। हालांकि महंगी अंगूठी की जगह अनुपमा अपने लिए सिंपल सी अंगूठी चुनती है और घरवालों को भी दिखाती है। अनुपमा को इतना खुश देखने के बाद किंजल कहती है कि उसकी जिंदगी में वो हीरा है, जो कि उसकी खुशी का करण बनेगा। ये बात सुनकर बा और वनराज मुंह फुला लेते हैं।

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

 

 

 Click here  – News 24 APP अभी download करें

Latest

Don't miss

Chaitra Navratri 2023 Wishes /Quotes: नवरात्रि पर करना है विश या लगाना है व्हॉट्सएप स्टेटस, तो पढ़ें ये आर्टिकल

Chaitra Navratri 2023 Wishes /Quotes: कल यानी 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाले हैं। सनातन हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व का बहुत...

Pathaan OTT Release: रातों की नींद उड़ाने आ रहा है पठान, आधी रात इस प्लेटफॉर्म पर आ रहे हैं शाहरुख खान

Pathaan OTT Release: स्क्रीन्स पर धमाल मचाने के बाद शाहरुख खान की पठान अब ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है। इसके बाद एक...

Jio True 5G Service: रिलायंस जियो ने देश के 41 नए शहरों में पेश किया 5G सर्विस, देखें पूरी लिस्ट

Jio True 5G Service: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार रिलायंस जियो अपनी 5G सर्विस को तेजी से बढ़ा रहा है। कंपनी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here