---विज्ञापन---

Vivo Y36 4G स्नैपड्रैगन 680 के साथ गीकबेंच पर स्पॉट, जानें क्या होगी कीमत?

Vivo Y36 4G: चाइनीज ब्रांड वीवो कथित तौर पर अपनी Y सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने हाल ही में चीन में Vivo Y 78+ को लॉन्च किया था। अब, कहा जा रहा है कि कंपनी वाई सीरीज में अपना नया Vivo Y36 4G […]

Vivo Y36 4G

Vivo Y36 4G: चाइनीज ब्रांड वीवो कथित तौर पर अपनी Y सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने हाल ही में चीन में Vivo Y 78+ को लॉन्च किया था। अब, कहा जा रहा है कि कंपनी वाई सीरीज में अपना नया Vivo Y36 4G को लॉन्च करने वाला है। वीवो इसे किफायती कीमत के साथ पेश कर सकता है। साथ ही लॉन्च से पहले इसे गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

Vivo Y36 4G गीकबेंच पर लिस्ट

वीवो वाई 36 4जी को मॉडल नंबर V2247 के साथ गीकबेंच वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का पता चलता है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा संचालित होगा। साथ ही ये भी पता चलता है कि यह 8GB रैम ऑप्शन के साथ आएगा।

बेंचमार्क स्कोर पर नजर डालें तो Y36 4G ने क्रमशः गीकबेंच के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर परीक्षणों में 410 और 1343 अंक हासिल किए। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर चलेगा।

ये भी पढ़ेंः अमेजन पर जबरदस्त डील! मात्र 1,949 रुपये में घर ले जाएं 4 कैमरा वाला धांसू Samsung Smartphone!

हाल ही के एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीवो के इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 6.8 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा। डिवाइस को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वहीं, कैमरे के संदर्भ में कहा गया है कि यह 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ दस्तक दे सकता है।

क्या होगी कीमत?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 18,000 रुपये से 20,000 रुपये की कीमत के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

First published on: Apr 30, 2023 10:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.