Vivo Y36 4G Launch Price In India: वीवो ने आखिरकार भारत में Y-सीरीज के नए स्मार्टफोन Y36 4G को लॉन्च कर दिया। डिवाइस को पिछले महीने इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। भारतीय वेरिएंट अपने इंडोनेशियाई वेरिएंट की तुलना में थोड़ा अलग है। वीवो वाई 36 को Vivo Y35 के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। यहां इसकी कीमत और इसके खासियतों की जानकारी दी गई है।
Vivo Y36 4G: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस नए वीवो 4G स्मार्टफोन में 6.44 इंच की एलसीडी स्क्रीन है जो FHD+ रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 650 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। फोन के बैक पैनल में एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल है और साइड में पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
कैमरे की बात करें तो वीवो वाई 36 4जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग स्नैपर है।
यह भी पढ़ेंः भारत में जल्द आने वाला है JioPhone 5G, कीमत और लॉन्च डेट का खुलासा
हुड के तहत, यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 8GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम दिया गया है। इसमें 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
डिवाइस को पावर देने के लिए 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। हैंडसेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस वीवो फोन में डुअल 4G VoLTE, USB-C पोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ और एक 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन शामिल हैं।
Vivo Y36 4G Price In India
कंपनी ने वीवो Y36 4G की कीमत 16,999 रुपये रखी है। इसे वाइब्रेंट गोल्ड और मेट्योर ब्लैक रंग में खरीदा जा सकता है। यह बिक्री के लिए ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और देशभर के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हो सकता है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें