---विज्ञापन---

Vivo V29 Lite 5G के बाद Vivo V29 5G जल्द होगा लॉन्च! गीकबेंच पर हुआ स्पॉट

Vivo V29 5G: वीवो ने हाल ही में अपने वीवो वी 29 लाइट 5जी स्मार्टफोन को चेक रिपब्लिक (Czech Republic) में पेश किया है। अब, खबर है कि कंपनी इस लाइनप में अन्य मॉडल को पेश करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो वी 29 5जी को गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया […]

Vivo V29 5G

Vivo V29 5G: वीवो ने हाल ही में अपने वीवो वी 29 लाइट 5जी स्मार्टफोन को चेक रिपब्लिक (Czech Republic) में पेश किया है। अब, खबर है कि कंपनी इस लाइनप में अन्य मॉडल को पेश करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो वी 29 5जी को गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि डिवाइस जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है।

Vivo V29 5G गीकबेंच पर स्पॉट

रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग डिवाइस V2250 और V2251 मॉडल नंबर के साथ आएंगे जिसे लेकर उम्मीद है कि ये फोन Vivo V29 5G और Vivo V29 Pro 5G होंगे। हाल ही में लॉन्च हुए Vivo V29 Lite 5G का मॉडल नंबर V2244 है।

वीवो V29 5G की गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि यह क्वालकॉम चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसमें 4 x 1.80Hz CPU कोर, 4 x 2.40GHz CPU कोर और एड्रेनो 642L शामिल हैं।

इन डिटेल्स से पता चलता है कि वीवो वी 29 5जी स्नैपड्रैगन 778 जी प्लस चिपसेट से लैस होगा। इसके साथ ही यह 8 जीबी रैम और एंड्रॉयड 13 ओएस के साथ आएगा। गीकबेंच के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्टिंग में, डिवाइस ने क्रमशः 1000 और 2803 अंक हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ेंः itel S23 की माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा

Vivo V29 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

वीवो ने आधिकारिक तौर पर वीवो वी 29 प्रो 5जी के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की पुष्टि कर दी है। लेकिन ब्रांड ने Vivo V29 5G के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। वीवो फिलीपींस वेबसाइट (पेज हटा दिया गया) पर पता चला था, वी 29 प्रो 6.7 इंच के ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आएगा जो फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। कैमरे के मोर्चे पर वी 29 प्रो में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ OIS के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।

V29 Pro 5G 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी। अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह Dimensity 8200 चिपसेट से लैस होगा।

First published on: Jun 06, 2023 01:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.