Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन से Vivo V29 5G के मॉडल नंबर का खुलासा, जल्द हो सकता है लॉन्च

Vivo V29 5G को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। यह स्नैपड्रैगन 778 जी प्लस चिपसेट के साथ आ सकता है...

Vivo V29 5G इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। उम्मीद है कि कंपनी इसे जल्द ही कई बाजारों में पेश कर सकती है। अब, डिवाइस को ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है जहां इसके मॉडल नंबर का पता चलता है। लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि फोन इस महीने के अंत तक या जुलाई के शुरुआत में लॉन्च हो सकता है।

वीवो वी 29 5जी का ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन इस बात की पुष्टि करता है कि इसका मॉडल नंबर वी2250 है। इससे इस डिवाइस को 7 जून को गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स के साथ देखा गया था।

लिस्टिंग से पता चला है कि डिवाइस स्नैपड्रैगन 778 जी प्लस चिपसेट, 8 जीबी रैम और एंड्रॉयड 13 ओएस से लैस होगा। इसके अन्य विवरण अभी सामने नहीं आए हैं।

Vivo V29 Pro 5G भी जल्द होगा लॉन्च

Vivo V29 Pro 5G भी जल्द दस्तक दे सकता है। इसका मॉडल नंबर V2251 है। ब्रांड ने हाल ही में पुष्टि की है कि यह कर्व्ड एज के साथ 6.7 इंच के ओएलईडी पैनल के साथ आएगा। यह FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। ऐसी संभावना है कि इसे डाइमेंशन 8200 द्वारा संचालित किया जा सकता है।

डिवाइस 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। यह 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक करेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा और इसके रियर में OIS सपोर्ट वाला 64 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। यह फनटच ओएस 13-आधारित एंड्रॉइड 13 पर चलेगा।

यह भी पढ़ेंः Oppo Reno 10 Series की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन देगा भारत में दस्तक

Vivo V29 Lite 5G

वीवो वी 29 सीरीज में वीवो वी 29 लाइट 5जी भी शामिल है, जिसे हाल ही में चेक रिपब्लिक में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट में कर्व्ड एज के साथ 6.78 इंच का AMOLED FHD + डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। यह स्नैपड्रैगन 695 चिप द्वारा संचालित है, जिसे 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

वीवो वी 29 लाइट 5जी में 44W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोटोग्राफी के इसके रियर में 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा  + 2-मेगापिक्सल (मैक्रो) कैमरा मिलता है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, Android 13 और IP54-रेटेड चेसिस के साथ आता है।

Latest

Don't miss

Nirahua-Amrapali Song Video Viral: आम्रपाली संग निरहुआ ने किया जमकर रोमांस, मिले 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Nirahua-Amrapali Song Video Viral: भोजपुरी गानों ने इन दिनों धूम मचाई हुई है। भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव (Dinesh lal yadav) उर्फ निरहुआ (Nirhua)...

Tejas Teaser Out: Kangana Ranaut उड़ाएंगी दुश्मनों के छक्के, बोलीं- ‘जंग के मैदान में अब जंग’

Kangana Ranaut Tejas Teaser Out: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut) की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) ने इसी हफ्ते थियेटर में एंट्री...

पाक एक्ट्रेस Mahira Khan ने रचाई दूसरी शादी, किंग खान संग रोमांस कर बटोर चुकी हैं सुर्खियां

Shah Rukh Khan Actress Mahira Khan Second Wedding: पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं।...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here