---विज्ञापन---

Vivo T2 Series में OIS और EIS के साथ मिलेगा 64MP कैमरा, एक दिन बाद होगा लॉन्च

Vivo T2 Series: वीवो 11 अप्रैल को भारतीय बाजार में अपनी नई टी2 5जी सीरीज को पेश करने वाला है। इस सीरीज में दो मॉडल वीवो टी2 5जी और वीवो टी2एक्स 5जी शामिल होंगे। इन स्मार्टफोन में चीनी समकक्षों की तुलना में अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशन होंगे, जिनमें कम से कम एक में 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस […]

Vivo T2 Series

Vivo T2 Series: वीवो 11 अप्रैल को भारतीय बाजार में अपनी नई टी2 5जी सीरीज को पेश करने वाला है। इस सीरीज में दो मॉडल वीवो टी2 5जी और वीवो टी2एक्स 5जी शामिल होंगे। इन स्मार्टफोन में चीनी समकक्षों की तुलना में अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशन होंगे, जिनमें कम से कम एक में 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ फुल एचडी + नॉच्ड AMOLED डिस्प्ले होगा।

Vivo T2 Series: कैमरा

लॉन्च से पहले शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने खुलासा किया है कि T2 5G सीरीज के दोनों मॉडल ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) क्षमताओं के साथ 64MP कैमरा से लैस होंगे। हालांकि, अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों मॉडल में समान 64MP का प्राइमरी कैमरा होगा।

फ्लिपकार्ट द्वारा हाल ही में जारी की गई एक प्रमोशनल इमेज में T2 5G सीरीज के ब्लू वेरिएंट को दिखाया गया है जिसमें नॉच्ड AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 64MP कैमरा है, जबकि दूसरे मॉडल में एक अलग कलर और कैमरा आइलैंड है।

ये भी पढ़ेंः Snapdragon 8+ Gen 1 से लैस होगा OPPO Reno 10 Pro+! इस दिन होगा लॉन्च

Vivo T2 5G को गीकबेंच डेटाबेस में “होली” कोडनेम वाले मदरबोर्ड के साथ सूचीबद्ध किया गया है और इसमें 1.80GHz पर छह कोर और 2.21GHz पर दो कोर हैं। इसके स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित होने की उम्मीद है, जो 5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। अपकमिंग स्मार्टफोन में 6GB रैम होगा और यह आउट ऑफ द बॉक्स लेटेस्ट Android 13 OS पर चलेगा।

First published on: Apr 09, 2023 01:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.