---विज्ञापन---

Skoda ने बंद की अपनी ये धांसू सेडान, जानें क्या रही वजह

Skoda Superb: स्कोडा ने अपनी धाकड़ सेडान कार सुपर्ब की बिक्री भारतीय बाजार में अब बंद कर दी है। कंपनी ने अपनी इस धांसू कार को ऑफिशियल वेबसाइट से भी हटा दिया गया। इस दमदार कार मे 2. लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। कंपनी की यह हाई परफॉमेंस कार थी। 8 इंच का […]

Skoda Superb price, Skoda Superb mileage, auto news, sedan cars
फाइल फोटो

Skoda Superb: स्कोडा ने अपनी धाकड़ सेडान कार सुपर्ब की बिक्री भारतीय बाजार में अब बंद कर दी है। कंपनी ने अपनी इस धांसू कार को ऑफिशियल वेबसाइट से भी हटा दिया गया। इस दमदार कार मे 2. लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। कंपनी की यह हाई परफॉमेंस कार थी।

8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नए Bs6 फेज 2 के नए नियम और कार की कम बिक्री के चलते कंपनी ने यह बड़ा कदम उठाया है। Skoda Superb में 7 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। कार में स्मार्ट लिंक, एपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो जैसे फीचर्स हैं। कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।

1984 cc का बड़ा इंजन

Skoda Superb की कीमत 34.19 लाख से 37.29 लाख रुपये एक्स शोरूम है। कार में 1984 cc का बड़ा इंजन मिलता है, जो सड़क पर 187.74 Bhp की हाई पावर देता है। कार में ऑटोमेट्रिक ट्रांसमिशन है। यह स्टाइलिश कार लॉन्ग रूट पर आरामदायक सफर देती है।

15.1 kmpl की माइलेज

यह कार 15.1 kmpl की माइलेज देती है और इसमें 625 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कार में 190 PS का पावर और 320 Nm का टॉर्क है। कार में वायरलेस फोन चार्जिंग, आठ एयरबेग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल ब्रेक असिस्ट, हिल-होल्ड कंट्रोल, एक 360-डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स हैं।

First published on: Jun 05, 2023 08:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.