---विज्ञापन---

Samsung Galaxy S21 FE 5G: इस खास बदलाव के साथ फिर से लॉन्च होगा ये प्रीमियम फोन, जानिए

Samsung Galaxy S21 FE 5G Launch Date: सैमसंग गैलेक्सी S21 फैन एडिशन के नाम से चर्चित सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी स्मार्टफोन एक बार फिर लॉन्च हो रहा है। भारत में नए प्रोसेसर के साथ गैलेक्सी एस21 एफई 5जी लॉन्च होने वाला है। लॉन्च होने के एक साल से अधिक समय बाद इस फैन एडिशन […]

samsung galaxy s21 fe 5g price, samsung s21 fe price in india, samsung galaxy s21 fe 5g reviews, samsung galaxy s21 fe 5g specs, samsung s21 fe processor, samsung s21 fe release date, samsung s22 fe 5g, samsung s21 fe flipkart,

Samsung Galaxy S21 FE 5G Launch Date: सैमसंग गैलेक्सी S21 फैन एडिशन के नाम से चर्चित सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी स्मार्टफोन एक बार फिर लॉन्च हो रहा है। भारत में नए प्रोसेसर के साथ गैलेक्सी एस21 एफई 5जी लॉन्च होने वाला है।

लॉन्च होने के एक साल से अधिक समय बाद इस फैन एडिशन स्मार्टफोन को फिर से पेश किया जा रहा है। दरअसल, सैमसंग अपने आखिरी फैन एडिशन स्मार्टफोन को नए प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी किस नए प्रोसेसर के साथ आने वाला है।

नए प्रोसेसर और नए कलर के साथ होगा फोन

सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी मौजूदा समय में Exynos 2100 SoC प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है। वहीं, अब लीक के जरिए सामने आया है कि गैलेक्सी एस21 एफई 5जी का नया एडिशन प्रोसेसर-स्नैपड्रैगन 888 SoC के साथ आ सकता है। स्नैपड्रैगन 888 SoC और नए कलर ऑप्शन के साथ भारत में लॉन्च हो गया है।

ये अभी पढ़ें- Oppo Reno 10 5G Series की कीमत और अन्य डिटेल्स लॉन्चिंग से पहले लीक!

Samsung Galaxy S21 FE Release Date in India

टिपस्टर अभिषेक यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी के नए एडिशन का खुलासा किया है। सैमसंग कथित तौर पर हुड के तहत क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G SoC के साथ भारत में गैलेक्सी S21 FE 5G को फिर से लॉन्च करने का प्लान कर रहा है।

भारत में स्नैपड्रैगन 888 SoC-संचालित गैलेक्सी S21 FE 5G को आने वाले 10 दिनों में लॉन्च किया जाएगा। इसका बेस वेरिएंट 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा फोन का नया कलर- नेवी ब्लू लॉन्च हो सकता है।

Samsung Galaxy S21 FE Price in India

सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी को भारत में पिछले साल 2022 जनवरी में 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 54,999 रुपये और 256GB के लिए 58,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

गैलेक्सी S21 FE 5G का भारतीय वेरिएंट 5nm Exynos 2100 SoC पर चलता है, जबकि इस फोन के कुछ ग्लोबल वेरिएंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 दिया गया है। सैमसंग हैंडसेट का मौजूदा स्नैपड्रैगन वेरिएंट भारत में जल्द ला सकता है।

ये अभी पढ़ें- टेक-ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

First published on: Jul 01, 2023 01:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.