---विज्ञापन---

Samsung Galaxy M14 5G की कीमत और लॉन्चिंग डेट का खुलासा, 6000mAh बैटरी से होगा लैस

Samsung Galaxy M14 5G Launch Price In India: सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एम14 5जी को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही अमेजन इंडिया पर एक माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है, जिसमें डिवाइस के स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी […]

Samsung Galaxy M14 Launch Price In India

Samsung Galaxy M14 5G Launch Price In India: सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एम14 5जी को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही अमेजन इंडिया पर एक माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है, जिसमें डिवाइस के स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी दी गई है।

Samsung Galaxy M14 5G Launch Date In India

कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि गैलेक्सी एम14 5जी को भारत में 17 अप्रैल, 2023 को दोपहर 12 बजे पेश  किया जाएगा। अमेजन इंडिया पर लैंडिंग पेज से इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का पता चलता है। स्मार्टफोन 13 अलग-अलग 5G बैंड को सपोर्ट करेगा और 5nm Exynos 1330 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जिससे यह गैलेक्सी F14 5G के बाद इस चिपसेट के साथ आने वाला अपने सेगमेंट में दूसरा डिवाइस बन जाएगा।

Samsung Galaxy M14 5G Specs

 

गैलेक्सी M14 5G में फोटोग्राफी के लिए 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। यह 6000mAh की बड़ी बैटरी से लैस होगा, जो 25W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सैमसंग का दावा है कि डिवाइस एक बार चार्ज करने पर 155 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक टाइम, 58 घंटे का टॉक टाइम, 27 घंटे का इंटरनेट उपयोग या 25 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ेंः 2,000 से भी कम में मिल रहा 108MP कैमरा वाला स्मार्टफोन! मौका हाथ से न जाए, Flipkart से जल्द खरीदें

Samsung Galaxy M14 5G की भारत में क्या होगी कीमत?

अमेजन पर लिस्ट पेज से इस अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन और फॉर्म फैक्टर का भी पता चलता है। डिवाइस के फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और साथ ही प्लास्टिक रियर पैनल होगा। पेज में यह भी उल्लेख किया गया है कि डिवाइस की कीमत INR 13,XXX से शुरू होगी। इससे पता चलता है कि कंपनी इसकी कीमत 14 हजार रुपये से कम रखेगी।

First published on: Apr 13, 2023 02:07 PM