---विज्ञापन---

बेंगलुरु की कंपनी ने भारत में लॉन्च की धांसू Electric Scooter, सिंगल चार्ज में चलेगी 120KM

Electric Scooter: बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप River ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को 1.25 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये की कीमत में लॉन्च की है। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग भी शुरू कर दी है। […]

River Indie Electric Scooter
River Indie Electric Scooter

Electric Scooter: बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप River ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को 1.25 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये की कीमत में लॉन्च की है। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग भी शुरू कर दी है। चलिए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में सबकुछ…

River Indie Electric Scooter के फीचर्स

स्कूटर में 4 kWh की बैटरी पैक दी गई है और दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 120 किमी की दूरी तय करने में सक्षम है। स्टैंडर्ड चार्जर से इसकी बैटरी को महज 5 घंटे में ही 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है।

Electric Scooter पर 5 की वारंटी

इलेक्ट्रिक मोटर 6.7 kW की पावर और 26 Nm का टार्क पैदा करता है। स्पीड की बात करें तो यह 3.9 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है। स्कूटर में तीन राइडिंग मोड्स- ईको, राइड और रश हैं। कंपनी बैटरी और स्कूटर दोनों के लिए 5 साल / 50,000 किमी की वारंटी देती है।

ये भी पढ़ें: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के पास है ये 5 महंगी कारें, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

यह 14 इंच के फ्रंट और रियर अलॉय व्हील, संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम, 240 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और 200 मिमी रियर डिस्क के साथ आता है। इसमें 43 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, 12 लीटर क्षमता वाला ग्लव बॉक्स, 2 पैनियर माउंट और एक बैग हुक है। डिजाइन के मामले में भी ये काफी शानदार है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) में फ्रंट और रियर दोनों फुट पेग, 20 इंच का फ्लोर बेड, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और ट्विन हाइड्रोलिक रियर सस्पेंशन मिलता है। सुविधा के लिए इसमें फॉरवर्ड और रिवर्स पार्क असिस्ट, 6 इंच कलर डिस्प्ले, 2 यूएसबी पोर्ट और सेंटर स्टैंड मिलता है।

ये भी पढ़ेंः मात्र 649 रुपये में घर लाएं लावा का ये चमकता 5जी फोन, अमेजन पर शानदार डील

इन स्कूटर से होगा मुकाबला

बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला बजाज चेतक, ओला एस1 प्रो, एथर 450एक्स और टीवीएस आईक्यूब एस से होगा।
River Indie की डिलीवरी अगस्त 2023 से शुरू की जाएगी।

First published on: Feb 23, 2023 09:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.