---विज्ञापन---

Helio G88, 6GB रैम के साथ गीकबेंच पर लिस्ट हुआ Redmi 12, इस दिन होने वाला है लॉन्च

Redmi 12: शाओमी 1 अगस्त को भारत में रेडमी 12 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। लॉन्च डेट नजदीक आने की वजह से डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स सहित अन्य जानकारियां सामने आ रहे हैं। डिवाइस को पहले ही कुछ देशों में लॉन्च किया जा चुका है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन्स पहले ही साफ हो चुके हैं। अब, आधिकारिक […]

Redmi 12

Redmi 12: शाओमी 1 अगस्त को भारत में रेडमी 12 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। लॉन्च डेट नजदीक आने की वजह से डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स सहित अन्य जानकारियां सामने आ रहे हैं। डिवाइस को पहले ही कुछ देशों में लॉन्च किया जा चुका है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन्स पहले ही साफ हो चुके हैं। अब, आधिकारिक लॉन्च से पहले, रेडमी 12 को गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है।

Redmi 12 गीकबेंच पर हुआ लिस्ट

रेडमी 12 को गीकबेंच डेटाबेस पर मॉडल नंबर 23053RN02I के साथ लिस्ट किया गया है। इसमें एक मदरबोर्ड कोडनेम फायर का उल्लेख है और इसमें 1.80GHz पर 6 कोर और 2GHz पर 2 कोर शामिल हैं। यह MediaTek के Helio G88 SoC से मेल खाता है। लिस्टिंग से 6GB रैम ऑनबोर्ड का पता चलता है। अन्य स्टोरेज ऑप्शन का खुलासा लॉन्च के दौरान किया जा सकता है। डिवाइस आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलेगा।

गीकबेंच पर Redmi 12 का स्कोर

गीकबेंच के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर परीक्षण परिणामों में, Redmi 12 का स्कोर क्रमशः 436 और 1,388 अंक रहा। हालांकि, बेंचमार्क लिस्टिंग से फोन के बारे में कोई और अतिरिक्त विवरण का खुलासा नहीं होता है।

Redmi 12 के स्पेसिफिकेशन्स

जैसा कि ऊपर बताया, रेडमी 12 को पहले ही वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया जा चुका है। इससे डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स पहले ही साफ हो चुके हैं और उम्मीद है कि डिवाइस समान स्पेक्स के साथ भारत में भी पेश हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः Flipkart Saving Days Sale में POCO C55 पर भारी छूट, अब भी नहीं खरीदा तो पछताओगे

इस स्मार्टफोन में FHD+ रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 550 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.79-इंच LCD डिस्प्ले है। प्रकाशिकी के संदर्भ में, इसमें 50MP मुख्य सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो यूनिट का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। हुड के तहत, Redmi 12 मीडियाटेक हेलियो G88 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है।

स्मार्टफोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है।डिवाइस को मूनलाइट सिल्वर, पेस्टल ब्लू और जेड ब्लैक शेड्स में आने के लिए टीज किया गया है।

First published on: Jul 18, 2023 10:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.