---विज्ञापन---

लॉन्च से पहले Redmi 12 को ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ, जानें स्पेसिफिकेशन्स

Redmi 12: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह अगले महीने 1 अगस्त को रेडमी 12 स्मार्टफोन को पेश करेगा। डिवाइस को ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हो गया है, जिससे पता चलता है कि यह आईडी D063911 और ब्लूटूथ वर्जन 5.3 के साथ आएगा। Redmi 12 के […]

Redmi 12

Redmi 12: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह अगले महीने 1 अगस्त को रेडमी 12 स्मार्टफोन को पेश करेगा। डिवाइस को ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हो गया है, जिससे पता चलता है कि यह आईडी D063911 और ब्लूटूथ वर्जन 5.3 के साथ आएगा।

Redmi 12 के मूनस्टोन सिल्वर कलर वेरिएंट का खुलासा

ब्रांड ने हाल ही में इस अपकमिंग रेडमी डिवाइस के मूनस्टोन सिल्वर कलर वेरिएंट का खुलासा किया था। लिस्टिंग से ये भी पता चलता है कि स्मार्टफोन बिक्री के लिए अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा। थाईलैंड और पुर्तगाल जैसे देशों में पहले ही लॉन्च होने की वजह से रेडमी 12 के स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं और उम्मीद है कि समान स्पेक्स के साथ यह भारतीय बाजार में भी दस्तक देगा।

Redmi 12 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.79-इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो फुल HD+ रिजॉल्यूशन, 550 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस और 90Hz तक की रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस इस स्मार्टफोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ेंः 6000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M34 5G की भारत में बिक्री शुरू, जानें कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स

यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G88 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर आधारित MIUI 14 पर चलता है और यह 3.5mm हेडफोन जैक, वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आता है।

कैमरे की बात करें तो इस फोन में फोटोग्राफी के लिए तीन कैमरा मिलते हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

First published on: Jul 16, 2023 01:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.