---विज्ञापन---

Realme 11 Pro series की वैश्विक कीमत और कॉन्फिगरेशन लीक, जानें लॉन्चिंग डेट

Realme 11 Pro series Price: रियलमी अपनी 11 प्रो सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। इस लाइनम में दो मॉडल पेश किए जाने की संभावना है। जिसमें एक रियलमी प्रो 5जी और दूसरा रियलमी 11 प्रो प्लस 5जी शामिल हो सकता है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि […]

Realme 11 Pro series

Realme 11 Pro series Price: रियलमी अपनी 11 प्रो सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। इस लाइनम में दो मॉडल पेश किए जाने की संभावना है। जिसमें एक रियलमी प्रो 5जी और दूसरा रियलमी 11 प्रो प्लस 5जी शामिल हो सकता है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि 11 प्रो सीरीज भारत में 8 जून को लॉन्च होगी। अब, एक लीक में रियलमी 11 प्रो सीरीज की वैश्विक कीमत का पता चला है।

Realme 11 Pro series की वैश्विक बाजार में क्या होगी कीमत?

जाने माने टिप्सटर सुधांशु अंभोरे ने 11 प्रो और 11 प्रो+ मॉडल दोनों के ग्लोबल मॉडल की कीमत और कॉन्फिगरेशन के बारे में जानकारी साझा की है। टिपस्टर के मुताबिक, रियलमी 11 प्रो 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल के साथ ग्लोबली डेब्यू करेगा। इन मॉडलों की कीमत क्रमश: 289 यूएस डॉलर (लगभग 23,872 रुपये) और 309 यूएस डॉलर (लगभग 25,522 रुपये) होगी।

दूसरी ओर, रियलमी 11 प्रो प्लस 8 जीबी + 256 जीबी और 12 जीबी + 512 जीबी वेरिएंट के साथ दस्तक दे सकता है। दोनों मॉडल की कीमत क्रमशः 329 यूएस डॉलर (लगभग 27,176 रुपये) और 369 यूएस डॉलर (लगभग 30,480 रुपये) होगी।

यह भी पढ़ेंः Motorola Razr 40 Ultra चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध, जानें कीमत-फीचर्स

Realme 11 Pro series के स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें कि Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका। इन स्मार्टफोन्स में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है है। ये दोनों फोन डाइमेंशन 7050 चिपसेट है।

भारतीय वेरिएंट की बात करें तो Realme 11 Pro के विभिन्न कॉन्फिगरेशन जैसे 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में उपलब्ध होने की उम्मीद है। दूसरी ओर, Realme 11 Pro + के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज सहित वेरिएंट में आने का अनुमान है। दोनों डिवाइस रियलमी यूआई 4.0 के साथ एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे।

यह भी पढ़ेंः Realme GT Neo 5 Pro को MIIT सर्टिफिकेशन मिला! जल्द हो सकता है लॉन्च

कैमरे के मोर्चे पर रियलमी 11 Pro में 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। दूसरी ओर, Realme 11 Pro + में OIS के साथ 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

दोनों ही फोन में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। प्रो वेरिएंट 67W फास्ट चार्जिंग को करता है। दूसरी ओर, प्रो+ मॉडल 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिहाज से दोनों डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

First published on: Jun 05, 2023 01:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.