---विज्ञापन---

Motorola Razr 40 Ultra चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध, जानें कीमत-फीचर्स

Motorola Razr 40 Ultra Foldable Phone: मोटोरोला ने इस महीने की शुरुआत में चीन में अपने फोल्डेबल फोन मोटो रेजर 40 अल्ट्रा को पेश किया था। अब, यह डिवाइस चीनी बाजार में 5,699 युआन (लगभग 66,188 रुपये) की शुरुआती कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है।  चलिए इस फोन की खासियतों और कीमत […]

Motorola Razr 40 Ultra

Motorola Razr 40 Ultra Foldable Phone: मोटोरोला ने इस महीने की शुरुआत में चीन में अपने फोल्डेबल फोन मोटो रेजर 40 अल्ट्रा को पेश किया था। अब, यह डिवाइस चीनी बाजार में 5,699 युआन (लगभग 66,188 रुपये) की शुरुआती कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है।  चलिए इस फोन की खासियतों और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

Motorola Razr 40 Ultra की चीन में क्या है कीमत?

कंपनी ने मोटो रेजर 40 अल्ट्रा को चीन में दो 8GB रैम+256GB और 12GB रैम+512GB स्टोरेज मॉडल में पेश किए हैं। दोनों मॉडल की कीमत क्रमशः 5,699 युआन (लगभग 66,188 रुपये) और 6,399 युआन (लगभग 74,314 रुपये) है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- वीवा मैजेंटा, ग्लेशियर ब्लू और इनफिनिट ब्लैक में आता है।

Motorola Razr 40 Ultra के ऐसे हैं स्पेसिफिकेशन्स

मोटोरोला के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 6.79 इंच का पोलेड डिस्प्ले है जो फुल एचडी + स्क्रीन रिजॉल्यूशन, 165Hz रिफ्रेश रेट, 1,400 निट्स पीक ब्राइटनेस और एचडीआर 10 + के लिए सपोर्ट प्रदान करता है। इसके बैक पैनल पर  3.6-इंच की सेकेंडरी स्क्रीन है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक पोलेड पैनल है।

हुड के तहत, डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज से जोड़ा गया है। इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो पावर बटन में एम्बेडेड है और फोन में IP52 स्प्लैश-रेजिस्टेंस रेटिंग है।

यह भी पढ़ेंः Realme GT Neo 5 Pro को MIIT सर्टिफिकेशन मिला! जल्द हो सकता है लॉन्च

कैमरे के मोर्चे पर, स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 12MP मेन सेंसर है जिसे 13MP अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो लेंस के साथ जोड़ा गया है। आगे की तरफ, सेल्फी लेने और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का स्नैपर है।

हैंडसेट आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 3,800mAh की पावरफुल बैटरी देती है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Motorola Razr 40 Ultra भारत में भी जल्द होगा लॉन्च

संभावना है कि मोटोरोला का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन भारतीय बाजार में भी जल्द दस्तक देगा। हालांकि, कंपनी ने इसकी सटीक लॉन्चिंग डेट की जानकारी नहीं दी है।

First published on: Jun 05, 2023 12:46 PM