---विज्ञापन---

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition: चमकते रंगों के साथ रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन आज होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी आज भारत में रियलमी 10 प्रो का कोका-कोला एडिशन लॉन्च करने वाला है। स्मार्टफोन का अनावरण आज दोपहर 12:30 बजे निर्धारित एक इवेंट में पेश किया जाएगा। स्पेशल एडिशन फोन रियर पर डुअल-टोन डिजाइन के साथ आएगा। आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ… […]

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition, Realme 10 Pro, Coca-Cola phone, Coca-Cola phone specifications, Coca-Cola phone features
Realme 10 Pro Coca-Cola Edition भारत में आज होगा लॉन्च

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी आज भारत में रियलमी 10 प्रो का कोका-कोला एडिशन लॉन्च करने वाला है। स्मार्टफोन का अनावरण आज दोपहर 12:30 बजे निर्धारित एक इवेंट में पेश किया जाएगा। स्पेशल एडिशन फोन रियर पर डुअल-टोन डिजाइन के साथ आएगा। आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ…

यहा देंखें Realme 10 Pro कोका-कोला एडिशन का लाइव स्ट्रीमिंग

जैसा कि हमने बताया रियलमी 10 प्रो के कोका-कोला एडिशन का अनावरण आज एक इवेंट के दौरान किया जाएगा। इवेंट दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा। इस इवेंट का लाइव टेलीकास्ट कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के इवेंट को देख सकेंगे।

रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

कोका-कोला एडिशन में Realme 10 प्रो के समान स्पेसिफिकेशन्स मिलने की संभावनाएं हैं। यह स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच के फुल एचडी + डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकता है। यह एक डुअल-सिम (नैनो) ओरिएंटेड डिवाइस होगा जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित रियलमी यूआई 4.0 पर काम करेगा। रियलमी 10 प्रो 5जी कोका-कोला एडिशन स्मार्टफोन 6एनएम स्नैपड्रैगन 695 5जी एसओसी द्वारा संचालित हो सकता है, जो एड्रेनो ए619 जीपीयू और 8 जीबी LPDDR4X रैम के साथ आता है।

ये भी पढ़ें: 100MP कैमरा, 4,500mAh बैटरी के साथ Honor X8a स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition Camera and Battery

कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 108MP सैमसंग HM6 प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2MP का पोर्ट्रेट सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए हैंडसेट में 16MP का फ्रंट फेसिंग सेंसर मिल सकता है।

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। जिसके साथ 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकती है। कंपनी का दावा है कि यह 20 मिनट में 50 फीसदी तक बैटरी चार्ज कर देती है।

ये भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट पर महंगे से सस्ते स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट, खरीदने में न करें देर

इस दिन से शुरू है प्री बुकिंग

आपको बता दें कि हैंडसेट की प्री-बुकिंग रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर पहले से ही शुरू हो चुकी है। रियलमी 10 प्रो 5जी कोका-कोला एडिशन को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को कंपनी अलग-अलग इनाम दे रही है। पहली 50,000 प्री-बुकिंग के लिए 200 के 1000 रुपये की कूपन दी जा रही है। इसी तरह, 1,00,000 तक की बुकिंग पर 3 वाट का ब्लूटूथ स्पीकर मिलेगा, जबकि खरीदारों को 1,50,000 प्री बुकिंग तक इलेक्ट्रिक टूथब्रश जीतने का मौका मिलेगा। अन्य उपहारों में रियलमी वॉच 2, रियलमी कोका-कोला फिगर और रियलमी कोका-कोला डीलक्स बॉक्ससेट शामिल हैं।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 10, 2023 12:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.