---विज्ञापन---

1.46 इंच डिस्प्ले के साथ NoiseFit Vortex Smartwatch होगी लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

NoiseFit Vortex Smartwatch Launch Price In India: नॉइज आज के समय में भारतीय बाजार में मजबूत पैठ बना चुका है। लोग नॉइज के स्मार्ट वॉच को खूब पसंद कर रहे हैं और उसे खरीद रहे हैं। इसी को देखते हुए कंपनी भी एक के बाद एक धांसू स्मार्ट वॉच कर रही है। इसी कड़ी में […]

NoiseFit Vortex Smartwatch

NoiseFit Vortex Smartwatch Launch Price In India: नॉइज आज के समय में भारतीय बाजार में मजबूत पैठ बना चुका है। लोग नॉइज के स्मार्ट वॉच को खूब पसंद कर रहे हैं और उसे खरीद रहे हैं। इसी को देखते हुए कंपनी भी एक के बाद एक धांसू स्मार्ट वॉच कर रही है। इसी कड़ी में इसने एक और नई स्मार्ट वॉच लॉन्च करने की घोषणा की है जिसका नाम NoiseFit Vortex है।

NoiseFit Vortex: लॉन्च डेट, कीमत और उपलब्धता

ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि इस स्मार्ट वॉच को 12 जून को लॉन्च किया जाएगा और इसकी प्रभावित कीमत 2,999 रुपये होगी। इसे जेट ब्लैक, सिल्वर ग्रे, विंटेज ब्राउन, रोज पिंक और स्पेस ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में ब्रांड की वेबसाइट और Amazon के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।

NoiseFit Vortex के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

नॉइज की यह स्मार्ट वॉच एक सर्कुलर डायल के साथ आती है। इसके राइट साइड में दो बटन दिए गए हैं। यह IP68 सर्टिफाइड वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। स्मार्ट वॉच में 1.46 इंच AMOLED डिस्प्ले और 150 से अधिक वॉच फेस हैं।

फिटनेस के मामले में, NoiseFit Vortex 24×7 हार्ट-रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर और फीमेल साइकिल मॉनिटर जैसे फीचर्स से लैस है। यह स्ट्रेस लेवल को मापने और ब्रेथिंग सेशन्स पेशकश करने में भी सक्षम है।

यह भी पढ़ेंः Redmi Buds 4 Active ईयरबड्स भारत में इस दिन होंगे लॉन्च, माइक्रोसाइट अमेजन पर लाइव

NoiseFit Vortex सिंगल-चिप तकनीक और TruSync के साथ आता है जो एक स्टेबल कनेक्शन, कम बिजली की खपत और वन-स्टेप पेयरिंग प्रदान करता है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करता है। यानी यूजर्स इस वॉच के माध्यम से अपनों के पास कॉल भी कर सकते हैं और उनका हालचाल ले सकते हैं।

इसके अतिरिक्त, इस स्मार्टवॉच में नोटिफिकेशन डिस्प्ले, वेदर और स्टॉक अपडेट, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, क्विक रिप्लाई और कैलकुलेटर जैसी कई अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं।  बैटरी बैकअप की बात करें तो दावा है कि यह 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है।

First published on: Jun 07, 2023 06:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.