Sunday, October 1, 2023
-विज्ञापन-

Motorola Razr 40, Razr 40 Ultra भारत में आज होगा लॉन्च, यहां होगी इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग

Motorola Razr 40, Razr 40 Ultra आज भारत में शाम 6 बजे लॉन्च होने वाला है। लॉन्च इवेंट कंपनी की ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम होगी...

Motorola Razr 40, Razr 40 Ultra Launch Price In India: मोटोरोला आज भारत में अपनी रेज 40 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। लाइनप में दो मॉडल- मोटोरोला रेजर 40 और रेजर 40 अल्ट्रा शामिल है। चलिए इन दोनों फोन पर एक नजर डालते हैं।

यहां देखें लॉन्च इवेंट

लॉन्च इवेंट आज (3 जुलाई) शाम 5 बजे शुरू होगा। जो लोग इस इवेंट में ऑनलाइन भाग लेना चाहते हैं, वे कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं, जहां इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

Motorola Razr 40, Razr 40 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

रेजर सीरीज में प्रमुख मॉडल रेजर 40 अल्ट्रा है जिसमें पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर होगा। साथ ही में एक 3.6-इंच का कवर डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसमें एक 6.69-इंच 1080p LTPO AMOLED डिस्प्ले है जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 1,400nits तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। डिवाइस का पिछला हिस्सा टिकाऊ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से बना है, जबकि फ्रेम 7000-सीरीज एल्यूमीनियम से तैयार किया गया है। इसके अतिरिक्त, फोन में IP52 वाटर रिपेलेंट रेटिंग है।

यह भी पढ़ेंः OnePlus Nord CE 3 5G के प्राइमरी कैमरे का खुलासा, 5 जुलाई को होगा लॉन्च

कैमरे मोर्चे पर अपकमिंग रेजर 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 12MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा। डिवाइस में 3,800mAh की पावरफुल बैटरी है 30W वायर्ड चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Motorola Razr 40, Razr 40 Ultra की भारत में कीमत

अमेजन पर हाल ही में गलती से इसकी कीमत लीक हो गई थी। रेजर 40 की कीमत संभवतः 59,999 रुपये होगी। जबकि, रेजर 40 अल्ट्रा को 80,000 रुपये की कीमत के साथ पेश किया जा सकता है। कीमत की आधिकारिक तौर पर खुलासा लॉन्च के दौरान ही होगा।

Latest

Don't miss

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे...

Elvish Yadav और Abhishek Malhan के रिश्ते में आई दरार? बेबिका का Shocking खुलासा

Abhishek Malhan And Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 को खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इस शो ने...

गोरी नागोरी ने Ghungroo सॉन्ग पर मटकाई ऐसी कमर, Video देख नाच उठे बूढ़े

  सपना चौधरी ने अपने डांस से देशभर को अपना दीवाना बनाया हुआ है। सपना की तरह ही उनकी हमशक्ल कहलाने वाली देसी क्वीन...

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आम्रपाली ने कम वक्त में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here