Thursday, 19 September, 2024

---विज्ञापन---

Motorola Razr 40, Razr 40 Ultra भारत में आज होगा लॉन्च, यहां होगी इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग

Motorola Razr 40, Razr 40 Ultra Launch Price In India: मोटोरोला आज भारत में अपनी रेज 40 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। लाइनप में दो मॉडल- मोटोरोला रेजर 40 और रेजर 40 अल्ट्रा शामिल है। चलिए इन दोनों फोन पर एक नजर डालते हैं। यहां देखें लॉन्च इवेंट लॉन्च इवेंट आज (3 […]

Motorola Razr 40, Razr 40 Ultra India launch today

Motorola Razr 40, Razr 40 Ultra Launch Price In India: मोटोरोला आज भारत में अपनी रेज 40 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। लाइनप में दो मॉडल- मोटोरोला रेजर 40 और रेजर 40 अल्ट्रा शामिल है। चलिए इन दोनों फोन पर एक नजर डालते हैं।

यहां देखें लॉन्च इवेंट

लॉन्च इवेंट आज (3 जुलाई) शाम 5 बजे शुरू होगा। जो लोग इस इवेंट में ऑनलाइन भाग लेना चाहते हैं, वे कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं, जहां इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

Motorola Razr 40, Razr 40 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

रेजर सीरीज में प्रमुख मॉडल रेजर 40 अल्ट्रा है जिसमें पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर होगा। साथ ही में एक 3.6-इंच का कवर डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसमें एक 6.69-इंच 1080p LTPO AMOLED डिस्प्ले है जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 1,400nits तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। डिवाइस का पिछला हिस्सा टिकाऊ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से बना है, जबकि फ्रेम 7000-सीरीज एल्यूमीनियम से तैयार किया गया है। इसके अतिरिक्त, फोन में IP52 वाटर रिपेलेंट रेटिंग है।

यह भी पढ़ेंः OnePlus Nord CE 3 5G के प्राइमरी कैमरे का खुलासा, 5 जुलाई को होगा लॉन्च

कैमरे मोर्चे पर अपकमिंग रेजर 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 12MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा। डिवाइस में 3,800mAh की पावरफुल बैटरी है 30W वायर्ड चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Motorola Razr 40, Razr 40 Ultra की भारत में कीमत

अमेजन पर हाल ही में गलती से इसकी कीमत लीक हो गई थी। रेजर 40 की कीमत संभवतः 59,999 रुपये होगी। जबकि, रेजर 40 अल्ट्रा को 80,000 रुपये की कीमत के साथ पेश किया जा सकता है। कीमत की आधिकारिक तौर पर खुलासा लॉन्च के दौरान ही होगा।

First published on: Jul 03, 2023 11:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.