Motorola Edge 30 Ultra 5G: अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए मोटोरोला का Edge 30 Ultra 5G फोन एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही इसमें कैमरा से लेकर बैटरी तक सभी दमदार है। सबसे खास बात ये है कि फ्लिपकार्ट पर इस फोन को बंपर बंपर छूट के साथ लिस्ट किया गया है।
Motorola Edge 30 Ultra 5G: कीमत और ऑफर
इस मोटोरोला फोन की असली कीमत 69,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर अभी इसे 15,000 रुपये की छूट के साथ मात्र 54,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यह कीमत मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा 5जी के बेस वेरिएंट (8GB + 128GB) की है।
इतना ही नहीं फोन पर 35,600 रुपये तक का भारी-भरकम एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है। हालांकि, ग्राहकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज बोनस पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है।
यह भी पढ़ेंः Nothing Phone को टक्कर देने आ रहा है Infinix का नया धांसू स्मार्टफोन, डिजाइन का खुलासा
Motorola Edge 30 Ultra 5G के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 200 मेगापिक्सेल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का कैमरा और एक 12 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
डिवाइस 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4610 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि डिवाइस 7 मिनट की चार्जिंग में दिनभर चलता है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें