Friday, December 8, 2023
-विज्ञापन-

आ गया नया स्कूटर Honda Dio H-SMART, कीमत भी ज्यादा नहीं! अब हीरो और बजाज का क्या होगा?

Honda Dio H Smart का इंजन रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) नॉर्म्स के तहत तैयार किया गया है। इसमे ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक तकनीक है।

Honda Dio H-SMART: टू व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा ने अपना नया स्कूटर Honda Dio H-SMART की कीमतों का खुलासा किया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी कीमत की जानकारी शेयर की है। हालांकि अभी कंपनी की इसकी माइलेज और अन्य फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

नए स्कूटर में स्मार्टफाइंड जैसे एडवांस फीचर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Honda Dio H Smart में दमदार 109cc का इंजन मिलेगा। यह इंजन सिंगल सिलेंडर इंजन होगा। यह धाकड़ स्कूटर 7.7 BHP की पावर और 9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। अनुमान है कि इस नए स्कूटर में स्मार्टफाइंड जैसे एडवांस फीचर दिए जाएंगे। इस फीचर से टर्न इंडिकेटर्स को फ्लैश करके स्कूटर की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- न रजिस्ट्रेशन का झंझट और न ही DL की जरूरत, सिंगल चार्ज पर 60 km तक सरपट दौड़ता है यह ई स्कूटर

एडवांस फीचर्स और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन

Honda Dio H Smart अपने नाम की तरह सभी एडवांस फीचर्स और स्मार्ट लुक्स के साथ आएगा। होंडा मोटसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हाल ही में बाजार में अपने सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटरों में से एक Activa H-Smart वेरिएंट को लॉन्च किया था। इसमें अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलेंगे।

स्कूटर शुरुआती कीमत 77712 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा

Honda Dio H Smart के इंजन में रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) नॉर्म्स के तहत अपडेट किया गया है। होंडा की वेबसाइट के अनुसार इसे ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक (ODD-2) के तहत तैयार किया गया है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 77,712 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा।

स्कूटर में स्मार्टअनलॉक और फिलर कैप

स्कूटर में स्मार्टअनलॉक, फिलर कैप, बड़ी अंडरसीट स्टोरेज, स्मार्ट Key जैसी सुविधा मिलेंगे। Honda Dio H Smart में एंटी-थेफ्ट सिस्टम दिया गया है। बाजार में उपलब्ध Honda Dio में दिए फीचर्स की बात करें तो इसमें अभी साइड स्टैंड इंजन इनहिबिटर, हैंडलैंप, टेललैंप, एसीजी साइलेंट स्टार्टर और एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन सफर को आरामदायक बनाते हैं। इसमें ऑल फंक्शन स्विच इंटीग्रेटिंग सीट और फ्यूल लिड ओपनर दिया गया है।

 

Latest

Don't miss

जूनियर महमूद के बाद अब मशहूर अभिनेत्री ने कहा दुनिया को अलविदा, एक बार फिर सदमे में इंडस्ट्री

Leelavathi Death: तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बेंगलुरु के पास नेलमंगला के एक प्राइवेट...

सुपुर्द-ए-खाक हुए जूनियर महमूद, एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स का लगा जमावड़ा

Junior Mehmood Funeral: दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने आज 8 दिसंबर की सुबह आखिरी सांस ली। एक्टर पेट के कैंसर से जूझ रहे थे...

सुष्मिता सेन के भाई ने किया Animal का रिव्यू, फिल्म को कहा-‘एक दम वाहियात’

Rajiv Sen Review Animal: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल रिलीज के वक्त से ही सुर्खियों में है। मल्टी स्टारर इस फिल्म के कई हिस्सों...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here