Monday, 9 September, 2024

---विज्ञापन---

Happy Father’s Day 2023: पिता को गिफ्ट करना है स्मार्टफोन? ये हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन्स

Happy Father’s Day 2023 Gadget Gifts: देशभर में आज यानी 18 अप्रैल को फादर्स डे मनाया जा रहा है। ये एक खास दिन है जब आप अपने पिता को अपना प्यार दिखा सकते हैं। हालांकि, तोहफे में क्या दिया जाए? इसे लेकर अगर आप भी कन्फ्यूज है तो आपकी इस कन्फ्यूजन को दूर करने के […]

best tech gifts for dad 2023, father's day gifts 2023, inexpensive tech gifts for dad, tech gear for father's day, designer father's day gifts, father's day gift ideas, electronic for dad, expensive father's day gift ideas,

Happy Father’s Day 2023 Gadget Gifts: देशभर में आज यानी 18 अप्रैल को फादर्स डे मनाया जा रहा है। ये एक खास दिन है जब आप अपने पिता को अपना प्यार दिखा सकते हैं। हालांकि, तोहफे में क्या दिया जाए? इसे लेकर अगर आप भी कन्फ्यूज है तो आपकी इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हम किफायती स्मार्टफोन लेकर आए हैं।

आप अपने पिता को आप स्मार्टफोन भी गिफ्ट कर सकते हैं। आज हम आपके लिए 10 हजार से कम कीमत के कुछ बेस्ट लिस्टेड स्मार्टफोन लेकर आए हैं। आइए 10,000 रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें: Father’s Day 2023 Recipe: फादर्स डे पर बना सकते हैं ये टेस्टी केक, जानें आसान रेसिपी

रियलमी सी53 (Realme C53)

रियलमी सी53 में 6.74 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें पंच होल के साथ 90 Hz और 1080 x 2400 px स्क्रीन है। ये फोन एंड्रॉइड v13 पर चलता है और इसमें यूनिसोक T612, ऑक्टा कोर, 1.8 GHz प्रोसेसर दिया गया है। फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी की कीमत 9,990 रुपये है।

मोटोरोला जी13 (Motorola G13)

मोटोरोला जी13 में 6.5 इंच, 720 x 1600 px, 90 Hz डिस्प्ले है। ये फोन एंड्रॉइड v13 पर काम करता है। इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें 50 MP + 2 MP + 2 MP के साथ तीन रियर कैमरा है।

ये भी पढ़ें: Father’s Day 2023 Gifts: बजट है कम? तो ये हैं किफायती गिफ्ट आइडियाज!

इनफिनिक्स हॉट 30आई (Infinix Hot 30i)

इनफिनिक्स हॉट 30आई में 5000 एमएएच की बैटरी है। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत 9,499 रुपये है। ये फोन 6.6 इंच, 720 x 1612 px, 90 Hz डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 50 एमपी के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

रियलमी नार्जो एन53 (Realme Narzo N53)

रियलमी नार्जो एन53 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है। इसमें 6.74 इंच के साथ 720 x 1600 px स्क्रीन का डिस्प्ले है। ये एंड्रॉइड v13 पर चलता है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग का चार्जर मिलता है।

ये भी पढ़ें: गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 18, 2023 08:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.