---विज्ञापन---

1.45 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई Gizmore की नई स्मार्ट वॉच, कीमत मात्र 1799 रुपये

Gizmore Prime Smartwatch: भारतीय एक्सेसरीज ब्रांड गिजमोर ने भारतीय बाजार में एक और नई स्मार्ट वॉच लॉन्च की है। इस नए स्मार्ट वॉच का नाम गिजमोर प्राइम रखा गया है। यह 1.45 इंच का सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले और किफायती कीमत के साथ आती है। चलिए इसकी खासियतों और कीमत के बारे में विस्तार से जानते […]

Gizmore Prime smartwatch

Gizmore Prime Smartwatch: भारतीय एक्सेसरीज ब्रांड गिजमोर ने भारतीय बाजार में एक और नई स्मार्ट वॉच लॉन्च की है। इस नए स्मार्ट वॉच का नाम गिजमोर प्राइम रखा गया है। यह 1.45 इंच का सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले और किफायती कीमत के साथ आती है। चलिए इसकी खासियतों और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Gizmore Prime smartwatch: क्या है कीमत?

गिजमोर प्राइम स्मार्टवॉच को ब्लैक और ब्राउन कलर में पेश किया गया है। इसकी कीमत 2,499 रुपये है। हालांकि, लिमिटेड टाइम के लिए यह 1,799 रुपये की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। ग्राहक इसे 29 जून से Flipkart और ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट Gizmore.in के माध्यम से खरीद सकेंगे।

Gizmore Prime smartwatch: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

इस स्मार्ट वॉच में 1.45 इंच का सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 412 x 412 पिक्सल है। स्क्रीन AOD (ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले) को सपोर्ट करती है और अधिकतम ब्राइटनेस लेवल 500 निट्स तक पहुंचती है। पैनल 2.5डी कर्व्ड ग्लास से सुरक्षित है। इसकी मेटल बॉडी प्रीमियम जिंक एलॉय से बनी हुई है, जिसे एक सुविधाजनक टेक्सचर्ड लेदर स्ट्रैप से पूरा किया गया है। डिस्प्ले कई क्लाउड-बेस्ड सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः 7 दिनों की बैटरी लाइफ, 1.39 इंच डिस्प्ले के साथ Fire-Boltt Grenade Smartwatch भारत में लॉन्च, कीमत कम

स्मार्ट वॉच कई वॉच फेस के साथ आती है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटर और मेंस्ट्रुल साइकल ट्रैकिंग जैसे हेल्थ फीचर्स मिलते हैं। इसके अला गिजमोर की यह स्मार्ट वॉच 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड प्रदान करती है।

यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP67-रेटेड है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए बिल्ट इन स्पीकर और माइक्रोफोन दिए गए हैं, जो बेहतर ऑडियो अनुभव प्रदान करता है। इसमें नोटिफिकेशन एप, वेदर अपडेट, स्टॉपवॉच, कैलकुलेटर जैसी अन्य कई फीचर्स मौजूद है।

बैटरी बैकअप

अंत में इसकी बैटरी बैकअप की बात करें तो दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 10 दिनों तक चलती है। यह वॉयस असिस्टेंट एक्सेस को भी सपोर्ट करती है।

First published on: Jun 28, 2023 07:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.