Fire-Boltt Grenade Smartwatch: अगर आपका बजट दो हजार रुपये से कम है और एक नई स्मार्ट वॉच खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दिग्गज टेक कंपनी फायर-बोल्ट ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्ट वॉच लॉन्च की है जिसका नाम ‘ग्रेनेड’ है। यह स्मार्ट वॉच धांसू फीचर्स से लैस है और इसकी कीमत भी कम रखी गई है। चलिए फायर बोल्ट ग्रेनेड स्मार्ट वॉच के बारे में विस्तार से जानते हैं…
Fire-Boltt Grenade के स्मार्ट वॉच की खासियत
कंपनी ने इस नए स्मार्ट वॉच को सर्कुलर डायल के साथ पेश की है जिसके साइड में दो बटन हैं। इसकी शॉक प्रूफ बॉडी के कारण इसका डिजाइन मजबूत है। वॉच में मिलने वाली स्क्रीन की साइज 1.39 इंच है जो एक एलसीडी पैनल है और 360 x 360 पिक्सेल रिजॉल्यूशन प्रदान करता है।
इस मॉडल को सिलिकॉन स्ट्रैप या स्टेनलेस स्टील बैंड ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए एक माइक्रोफोन और स्पीकर भी हैं। इतना ही नहीं फायर-बोल्ट के इस स्मार्ट वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन मैपिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग जैसे विभिन्न हेल्थ फीचर्स मिलते हैं। इसके अतिरिक्त फायर बोल्ट ग्रेनेड 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करता है जो शारीरिक गतिविधियों को ट्रैक कर सकता है।
यह भी पढ़ेंः नए कलर में आ रहा है Infinix Note 30 5G, जानें लॉन्च डेट और कीमत
अंत में इसकी बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी दावा करती है कि यह एक बार चार्ज होने के बाद 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इसमें 350mAh की बैटरी लगाई गई है। अन्य खासियतों के तौर पर इस स्मार्ट वॉच में बिल्ट-इन गेम्स, स्प्लैश प्रतिरोधी बॉडी, वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, फाइंड माई फोन, म्यूजिक कंट्रोल और कैमरा कंट्रोल जैसे ऑप्शन्स भी हैं।
Fire-Boltt Grenade Smartwatch: कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात करें तो ग्राहक इस रग्ड स्मार्ट वॉच को 1,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे। फिलहाल यह बिक्री के लिए उपलब्ध है। ब्रांड ने पुष्टि की है कि स्मार्ट वॉच भारतीय बाजार में 30 जून से फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। यह सिलिकॉन और स्टेनलेस स्टील बैंड ऑप्शन्स के साथ कई कलर ऑप्शन में आती है।