---विज्ञापन---

Compaq HUEQ A Series TV: भारत में 32 से 55 इंच के किफायती स्मार्ट टीवी लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर सबकुछ

Compaq HUEQ A Series TV: देश के सबसे भरोसेमंद स्मार्ट टीवी कंपनियों में से एक कॉम्पैक है जिसने स्मार्ट टीवी की एडवांस सीरीज- कॉम्पैक एचयूईक्यू ए सीरीज को लॉन्च किया है। वेब ओएस से पावर्ड कॉम्पैक एचयूईक्यू ए सीरीज टीवी भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी एडवांस टीवी की इस नई सीरी के साथ […]

Compaq HUEQ A series TV, Smart TV, Cheapest smart tv, smart tv under 15000, smart android tv under 30000

Compaq HUEQ A Series TV: देश के सबसे भरोसेमंद स्मार्ट टीवी कंपनियों में से एक कॉम्पैक है जिसने स्मार्ट टीवी की एडवांस सीरीज- कॉम्पैक एचयूईक्यू ए सीरीज को लॉन्च किया है। वेब ओएस से पावर्ड कॉम्पैक एचयूईक्यू ए सीरीज टीवी भारत में लॉन्च हो गया है।

कंपनी एडवांस टीवी की इस नई सीरी के साथ कॉम्पैक शानदार बेज़ल वाली एज टू एज स्क्रीन लेकर आई है। इस टीवी को मॉडर्न तकनीक के साथ डिजाइन किया गया है जो पतले स्लीक फ्रेम के साथ व्यूइंग के अनुभव को बेहतरीन बना देती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Compaq HUEQ A Series TV Price in India

कॉम्पैक ने अपने नए एचयूईक्यू ए सीरीज को भारत में पेश किया है। इस दौरान 32 इंच से 55 इंच स्क्रीन वाले पांच स्मार्ट टीवी लॉन्च किए गए हैं। सभी की कीमत अलग-अलग है। नए एचयूईक्यू ए सीरीज 10,999 रुपये से लेकर 29,999 रुपये तक की कीमत के साथ उपलब्ध हैं। इन स्मार्ट टीवी को ओमनीचैनल प्लेटफॉर्म्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Airtel लाया Jio से भी सस्ता रिचार्ज प्लान, 50 रुपये से कम में पाएं 6GB डेटा समेत कई बेनिफिट्स

Compaq HUEQ A Series TV Specifications

नए कॉम्पैक स्मार्ट टीवी 1.07 बिलियन कलर्स के साथ 400 निट्स की पीक ब्राईटनैस देते हैं। ये टीवी हाइब्रिड लॉग-गामा (एचएलजी) के साथ डिज़ाइन किए गए हैं, जो एचडीआर से युक्त एक्सटेंडेड कलर गैमट के साथ बेहतर ब्राईटनैस, कॉन्ट्रास्ट और शार्पनैस देते हैं और व्यूइंग के अनुभव को बेजोड़ अनुभव प्रदान करते हैं।

स्मार्ट टीवी मैजिक रिमोट के साथ वन-टच एक्सेस देते हैं। युनिवर्सल कंट्रोल फीचर्स के साथ यूज़र अपनी सभी कनेक्टेड डिवाइसेज़ को कंट्रोल कर सकते हैं जैसे सैट-टॉप बॉक्स, ब्लू-रे/ डीवीडी प्लेयर, साउण्डबार, ओटीटी आदि। मैजिक रिमोट के साथ आप एंटरटेनमेन्ट का शानदान अनुभव पा सकते हैं। इसके अलावा पहले से इन्स्टॉल किए गए लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर यूज़र क्रिस्टल क्लियर पिक्चर क्वालिटी के साथ कंटेंट की व्यापक रेंज का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 07, 2023 09:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.