Monday, September 25, 2023
-विज्ञापन-

Apple WWDC 2023: iOS 17 से मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, जानें किन डिवाइस को करेगा सपोर्ट?

Apple WWDC 2023: एप्पल ने आईओएस 17 सॉफ्टवेयर वर्जन को लॉन्च किया है। आइए जानते हैं कि आईओएस 17 किन-किन डिवाइजों को सपोर्ट करेगा?

Apple WWDC 2023: एप्पल ने 6 जून 2023 को अपना वार्षिक इवेंट आयोजित किया। इस दौरान एप्पल ने अपना पहला Mixed Reality एप्पल विजन प्रो पेश किया। इसके अलावा नए मैक स्टूडियो, 15-इंच मैकबुक एयर जैसे कई नए प्रोडक्ट्स को आईओएस 17 सॉफ्टवेयर वर्जन को लॉन्च किया है। अपने नए वर्जन से कंपनी यूजर्स को एक अच्छा एक्सपीरियंस देगी।

नए आईओएस 17 सॉफ्टवेयर वर्जन जर्नल ऐप, ऑफलाइन मैप, वॉइसमेल का रीयल-टाइम ट्रांसलेशन समेत कई खास पेशकश करेगा। फिलहाल, कंपनी की ओर से नए वर्जन को पेश किया गया है, लेकिन इसकी लॉन्च डेट का अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि आईफोन 15 के लॉन्च के बाद नया वर्जन भी रोलआउट कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं कि आईओएस 17 किन-किन आईफोन को सपोर्ट करेगा?

iOS 17 Features

बात करें अगर आईओएस 17 के फीचर्स की तो ये वर्जन लाइव ट्रांसक्रिप्शन समेत एक नया लाइव वॉयसमेल फीचर के साथ आएगा। इसके जरिए यूजर रिकॉर्डिंग के रियल टाइम लाइव ट्रांसलेशन को टेस्ट करने में सक्षम होगा। इसके अलावा आईओएस 17 के माध्यम से आईफोन यूजर्स को iMessages को सर्च फिल्टर्स के साथ नया अपडेट मिलेगा। इसके जरिए केवल टेक्स्ट स्वाइप करके मैसेज का जवाब दिया जा सकेंगा।

ये भी पढ़ें- Best Recharge Plan: इस रिचार्ज ऑफर की बदौलत बचाएं हर महीने हजारों रुपये! फ्री में पाएं OTT समेत कई बेनिफिट्स

iOS 17 Key Features

  • ऑफलाइन मोड में भी मैप्स का यूज कर सकेंगे।
  • किसी भी फोटो से सब्जेक्ट के स्टिकर बनाया जा सकेगा।
  • लाइव मोशन फोटो का यूज करके लाइव स्टिकर्स भी बना सकेंगे।
  • AirDrop से किसी नए व्यक्ति के साथ फोन नंबर स्वैप करने की सुविधा मिलेगी।
  • इसके अलावा ईमेल एड्रेस को भी आसानी से शेयर किया जा सकेगा।

किन-किन आईफोन में चलेगा iOS 17

Apple WWDC 2023 में पेश हुआ आईओएस 17 सॉफ्टवेयर चुनिंदा आईफोन के अपडेट के साथ आएगा। आइए डिवाइस की लिस्ट देखते हैं।

  1. iPhone XS
  2. iPhone XS Max
  3. iPhone XR
  4. iPhone 11
  5. iPhone 11 Pro Series
  6. iPhone 12 Series
  7. iPhone 12 Pro Series
  8. iPhone 13 Series
  9. iPhone 13 Pro Series
  10. iPhone 14 Series
  11. iPhone 14 Pro Series

इन आईफोन के साथ नहीं मिलेगा iOS 17 अपडेट

एप्पल द्वारा पिछले साल 2022 के दौरान कहा गया था कि वो अपने सबसे पुराने आईफोनों के साथ कोई अपडेट जारी नहीं करेंगे। कंपनी के मुताबिक आईफोन 6a, आईफोन 6s प्लस, आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन SE मॉडल, दूसरी पीढ़ी के iPad Air, iPod टच और चार-पीढ़ी के iPad मिनी जैसे डिवाइजों में एप्पल का कोई नया अपडेट नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Latest

Don't miss

Divya Dutta Birthday: एक घटना ने बदल दी दिव्या की जिंदगी आज भी हैं कुंवारी, सलमान की बहन बन पाई पहचान

Divya Dutta Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता (Divya Dutta) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आज यानी 25 सितंबर को दिव्या का बर्थडे है।...

Sapna Choudhary के जन्मदिन पर देखिए एक्ट्रेस की कुंडली, ज्योतिष ने बताया, क्या कहता है भाग्य..

Sapna Choudhary Birthday: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इंडस्ट्री का वो नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। छोटी सी उम्र में स्टेज...

राघव की हो गईं परिणीति! मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा पहने एक्ट्रेस की फोटो हुई वायरल

Parineeti-Raghav Reception Photos: आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। जी हां परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here