---विज्ञापन---

Airtel का तगड़ा 150 रुपये से कम का प्लान, फ्री में पाएं 15 से ज्यादा OTT Apps का बेनिफिट!

Airtel Plan under Rs 150: देश की दूसरी प्रसिद्घ टेलीकॉम कंपनी भारतीय एयरटेल ने एक स्मार्ट रिचार्ज प्लान पेश किया है। इसमें यूजर्स को 15 से अधिक ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। 150 रुपये से कम कीमत में आपको कई सारे ओटीटी ऐप्स की सुविधा मिल रही है। आइए आपको एयरटेल के […]

Airtel rs 148 plan validity, Airtel rs 148 plan details, 148 airtel plan validity, airtel 148 recharge plan details, airtel 148 plan details in hindi, airtel recharge plans list, airtel 149 plan details, airtel 155 plan details, airtel

Airtel Plan under Rs 150: देश की दूसरी प्रसिद्घ टेलीकॉम कंपनी भारतीय एयरटेल ने एक स्मार्ट रिचार्ज प्लान पेश किया है। इसमें यूजर्स को 15 से अधिक ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। 150 रुपये से कम कीमत में आपको कई सारे ओटीटी ऐप्स की सुविधा मिल रही है। आइए आपको एयरटेल के इस शानदार प्लान के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Airtel Plan under 150

एयरटेल की ओर से 150 रुपये से कम कीमत का एक प्लान ऑफर किया जा रहा है। सिर्फ 148 रुपये के रिचार्ज से आप 15 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही इन 15 ऐप्स को चलाने के लिए फ्री डेटा की सुविधा दी जा रही है।

ये भी पढ़ेंः Google Pay पर अब बिना डेबिट कार्ड के भी UPI Payment, जानें कैसे?

Airtel Rs 148 Plan 

एयरटेल का 148 रुपये वाला प्लान एक एड ऑन पैक है। इसका मतलब है कि आप अपने रेगुलर रिचार्ज प्लान के साथ इसका लाभ उठा सकते हैं। 148 रुपये का एड ऑन पैक, मौजूदा प्लान के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।

Airtel Rs 148 Plan Benefits

इस 148 रुपये वाले पैक में 1 जीबी तक फ्री डेटा का बेनिफिट मिलता है। इसके अलावा यूजर्स 30 दिनों तक प्लान के साथ मिल रहे 15 ऐप्स का फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें सोनी लिव, मनोरमामैक्स, एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले, लॉयन्सगेट प्ले, होईचोई और इरोज नॉउ जैसे 15 ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें किसी तरह का कोई कॉलिंग या एसएमएस बेनिफिट नहीं दिया जाता है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 08, 2023 01:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.