Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

Case Toh Banta Hai: सारा अली खान के ‘नमस्ते’ का फिर बना मजाक, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

Case Toh Banta Hai: सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों हर जगह छाई हुई हैं। एक्ट्रेस एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स में अपने दमदार काम से फैंस को एंटरटेन कर तारीफें बटोरती नजर आ रही हैं। सारा को जल्द ही अमेजन म‍िनी टीवी (Amazon miniTV) के शो ‘केस तो बनता है’ (Case Toh […]

Edited By : Rupali Rama | Updated: Sep 1, 2022 12:49
Share :

Case Toh Banta Hai: सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों हर जगह छाई हुई हैं। एक्ट्रेस एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स में अपने दमदार काम से फैंस को एंटरटेन कर तारीफें बटोरती नजर आ रही हैं। सारा को जल्द ही अमेजन म‍िनी टीवी (Amazon miniTV) के शो ‘केस तो बनता है’ (Case Toh Banta Hai) में देखा जाएगा, जिसके प्रोमो में कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी उनके ‘नमस्ते’ जेस्चर का मजाक उड़ाते देखे जा रहे हैं।

यहाँ पढ़िए – ओटीटी पर दिखेगा विद्युत का एक्शन, जानें कहां रिलीज होगी ‘खुदा हाफिज-2’

शो ‘केस तो बनता है’ का लेटेस्ट प्रोमो (Case Toh Banta Hai Promo) जबरदस्त लाइमलाइट में बना हुआ है। इस प्रोमो वीडियो में परितोष कहते दिख रहे हैं,’शर्ट महंगी, पेंट महंगी, जूते हैं सस्‍ते… नमस्‍ते, नमस्‍ते नमस्‍ते।’ ये सुनकर सारा भी प्रोइट्री के जरिए जवाब देती हुई कहती हैं, ‘आप चले जाओ अपने रस्‍ते।’ इसके बाद परितोष कहते हैं,’इन्‍हें जेल में डाल‍िए’। जिसपर सारा कहती हैं,’अगर मैं गई जेल, तो मुझे आसानी से म‍िल जाएगी बेल…’ सारा और परितोष की ये जुगलबंदी फैंस को काफी पसंद आ रही है। साथ ही वीडियो को खूब लाइक्स मिल रहे हैं।

यहाँ पढ़िए –

यहां देखें प्रोमो-

वीडियो में परितोष के आरोप और सारा के जवाब को सुन जज कुशा कपिला और वकील र‍ितेश देशमुख भी खूब हंसते नजर आ रहे हैं। वहीं, इस सेशन पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए सारा कहती हैं,‘केस तो बनता है, एक ऐसा शो है ज‍िसपर आकर मैं बहुत खुश हूं। यहां के अतरंगी जोक्‍स और ह्यूमर बिल्कुल मेरी तरह का है और मैंने इसे खूब एन्जॉय क‍िया।’

यहाँ पढ़िए – OTT से  जुड़ी ख़बरें

 Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 30, 2022 06:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.